Thu. Apr 25th, 2024

It’s All About Cinema

एनसीबी ने ड्रग्स मामले में Rhea चक्रवर्ती को किया गिरफ्तार, शाम 7:30 बजे कोर्ट में पेशी

1 min read

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में तमाम सबूतों और गवाह के बाद रिया चक्रवर्ती को उनकी मौत का आरोपी बताया गया था. ईडी और सीबीआई से लेकर पटना पुलिस तक रिया से उनके बयान लिए गए थे. हाल ही में हुए ड्रग्स खुलासे के बाद एनसीबी ने लगातार Rhea से पूछताछ के बाद उनके मेडिकल टेस्ट कराकर आज उनको गिरफ्तार कर लिया है.

रिया की होगी कोर्ट में पेशी

एनसीबी की लगातार तीन दिन की पूछताछ के बाद आज Rhea चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें गिरफ्तारी से पहले रिया का कोरोना टेस्ट और कुछ मेडिकल टेस्ट कराए गए. और अब उनकी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेशी होनी है. एनसीबी कोर्ट में उनके रिमांड की दरख्वास्त करेगी. ताकि सच्चाई को उगलवाया जा सके. सूत्रों के मुताबिक रिया 2 दिन से ड्रग्स की बात को नकारती आ रही थी. वहीं अब लंबी पूछताछ के बाद आज तीसरे दिन उन्होंने कूबूला की हां वह ड्रग्स लेती थी.

एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती से पहले दिन करीब 6 घंटे दूसरे दिन 8 घंटे और तीसरे दिन भी पूछताछ की. माना जा रहा था कि पहले गिरफ्तारी सीबीआई करेगी. लेकिन ड्रग्स पैडलिंग के खुलासे के बाद इस केस की जांच एनसीबी कर रही थी. जिसमें पहले Rhea के भाई शोविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया. वहीं आज रिया चक्रवर्ती को भी गिरफ्तार किया जा चुका है और यह सुशांत मामले में अब तक की सबसे बड़ी गिरफ़्तारी है.

एनसीबी भेजेगी इन लोगों को समन

Rhea चक्रवर्ती की गिरफ्तारी की मांग कई दिन से की जा रही थी. लेकिन वही पूछताछ और छानबीन के बाद एजेंसी ने केशवानी ठिकानो पर छापेमारी के बाद हशीश, एलएसडी, मारिजुआना बरामद किया है. और ड्रग्स से संबंधित कई बड़े लोगों के नाम सामने आएं हें. जिसमें अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जल्दी ही उन लोगों को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाएगा. साथ ही सुशांत के को एक्टर और एक्ट्रेस को भी समन भेजा जाएगा.

FIR

ये भी पढ़े -रिया के FIR का सुशांत की बहन श्वेता ने दिया जवाब, कहा- हमें कोई भी चीज तोड़ने वाली नहीं है

मुस्कान अब्बासी