Fri. Mar 29th, 2024

It’s All About Cinema

NCB को जांच में शोविक चक्रवर्ती का ड्रग्स के साथ मिला कनेक्शन !

1 min read

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद लगातार एक के बाद एक खुलासे हो रहें हैं. सीबीआई परिवार से लेकर सुशांत के दोस्त और कई करीबी लोगो से उनके बयान ले रही है. तो वहीं सीबीआई के साथ अब NCB भी इस केस में अपनी छानबीन कर रही है. हाल ही में सोमवार को नाराकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ज़ैद विलात्रा नाम के शख्स को गिरफ्तार किया था. जिसमें पूछताछ के बाद शोविक चक्रवर्ती का ड्रग्स के साथ कनेक्शन होने का दावा किया गया है.

NCB filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/

NCB ने की पूछताछ

सोमवार 1 सितम्बर को NCB ने मुंबई में ज़ैद विलात्रा नाम के एक आदमी को गिरफ्तार किया था. उससे पूछताछ कर पता चला की वह बासित परिहार और सूर्यदीप मल्होत्रा के कॉन्टैक्ट मे था और वो दोनों शोविक के टच में थे. सूत्रों के मुताबिक ड्रग्स खरीदने और उसका इस्तेमाल करने को लेकर शोविक उन दोनों से जुड़े हुए थे. वहीं 17 मार्च 2020 को शोविक ने सैमुअल मिरांडा को ज़ैद का मोबाइल नंबर भेजकर 5 ग्राम ड्रग्स के 10 हजार रु देने को कहा था. अब NCB गुरुवार को शोविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को पूछताछ के लिए नोटिस भेज सकती है. वहीं अभी करन, अब्बास और ज़ैद को नारकोटिक्स ब्यूरो ने हिरासत में ले लिया है और बासित परिहार से फिलहाल अभी पूछताछ चल रही है.

ड्रग्स को लेकर की जा रही है जांच

ईडी द्वारा रिया चक्रवर्ती के फोन से कुछ ड्रग्स के चैट के खुलासे हुए थे. जिसको ईडी ने सीबीआई के साथ NCB को भी इन सारे चैट की जांच के लिए दे दिया गया था. वहीं नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो श्रुति मोदी, जया साहा, रिया चक्रवर्ती और शोविक चक्रवर्ती गौरव आर्य के खिलाफ जांच कर रही है. जांच के दौरान यह भी पता चला की रिया चक्रवर्ती जिन लोगो से ड्रग्स लेती थी वह डार्कनेट के जरिए विदेशों से ड्रग्स मंगाते थे.

ये भी पढ़े मुंबई पुलिस कमिश्नर Param बीर सिंह पर भड़की कंगना रनौत, ट्वीट कर उठाए सवाल

मुस्कान अब्बासी