![](https://www.filmaniaentertainment.com/wp-content/uploads/2020/09/IMG_20200815_184740-1.jpg)
एनसीबी द्वारा रिया चक्रवर्ती से पूछताछ के दौरान रिया ने बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों का नाम लिया है. जिसमें से तीन का नाम सामने आ चुका है. लेकिन अभी भी कई ऐसे नाम है जो गोपनीय बने हुए हैं. वहीं ड्रग्स कड़ी में एक बड़ी खबर आ रही है कि एनसीबी जल्द ही करण जौहर को समन भेज सकती है. यह पूछताछ NCB द्वारा करण जौहर के घर पर 2019 में हुए पार्टी को लेकर होगी. जिसमें बताया जा रहा है कि ड्रग्स का इस्तेमाल किया गया है. हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है. जांच पड़ताल के लिए एनसीबी करण जौहर से पूछताछ कर सकती है.
![NCB filmania magazine https://www.filmaniaentertainment.com/magazine/](https://www.filmaniaentertainment.com/wp-content/uploads/2020/06/filmania-ad-40.jpg)
पार्टी में थे कई बड़े स्टार्स शामिल
जुलाई 2019 में करण जौहर ने अपनी इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था. लेकिन बाद में उस वीडियो को डिलीट कर दी गई. वहीं अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद NCB तक यह वीडियो पहुंच चुकी है. जिसके बाद कहा जा रहा है कि एनसीबी करण जौहर से इस मामले को लेकर पूछताछ करने वाली है. इस पार्टी में मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर, वरुण धवन, रणवीर कपूर विकी कौशल समेत कई स्टार्स शामिल हैं. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि विकी कौशल के पास टेबल पर एक सफेद पाउडर है. जिसे लोगों द्वारा कोकिन बताया जा रहा है. वहीं विकी कौशल का वीडियो में कुछ रिएक्शन भी सही नहीं लग रहा है. जिसे लेकर एनसीबी करण जौहर को समन भेजकर पूछताछ कर सकती है. हालांकि एनसीबी कि ओर से अभी इस बात कि पुष्टि नहीं हुई है तो फिल्मेनिया इस बात को लेकर अपनी ओर से कोई दावा नहीं करता. इसके पहले अभिनेत्री कंगना रनौत ने ट्वीट कर यह अनुरोध किया था कि रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, विकी कौशल अपना ड्रग्स टेस्ट करवाएं. वहीं अब वीडियो में अनुमान लगाया जा रहा है कि ड्रग्स का सेवन किया गया है. जिसकी पुष्टि एनसीबी द्वारा पूछताछ के बाद होगी. NCB बॉलीवुड के कई बड़ी हस्तियों के नाम का लिस्ट भी तैयार की है जिनका ड्रग्स सेवन में नाम आया है.
बॉलीवुड की कई हस्तियों के नाम आए सामन
शुक्रवार को नारकोटिक्स ब्यूरो टीम ने खुलासा करते हुए कहा है कि रिया चक्रवर्ती से पूछताछ के दौरान उन्होंने बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी का नाम सामने रखा है. जिसमें 15 ऐसे सेलिब्रिटीज है जो अभी पूछताछ के रडार पर है. जिनको समन भेजा जा सकता है. यह सभी बॉलीवुड के बी श्रेणी में आते हैं. बता दे ड्रग्स मामले की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में रखा गया है. साथ ही ड्रग्स मामले में अब तक नौ आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं.
ये भी पढ़े, Drugs मामले को लेकर रिया चक्रवर्ती ने लिया इन बड़ी हस्तियों का नाम, हो सकती है पूछताछ !