मीडिया रिपोर्ट्स में खबरें आ रही हैं कि नारकोटिक्स ब्यूरो टीम द्वारा पूछताछ के दौरान रिया चक्रवर्ती ने बॉलीवुड के 25 सेलिब्रेटीज का नाम सामने रखा हैं. जो ड्रग्स का सेवन करते हैं साथ ही ड्रग पीडलर से उनका संपर्क है. हालांकि अभी तक मात्र 3 का ही नाम सामने आया है. लेकिन ऐसा मीडिया सूत्रों का दावा है कि NCB द्वारा बताया जा रहा है कि 10 -15 बॉलीवुड के ऐसे कलाकार हैं जो बी श्रेणी में आते हैं. जिनको जल्द ही समन भेज कर पूछताछ की जा सकती है. वहीं अब एक बड़ी खबर आ रही है कि रिया चक्रवर्ती ने एनसीबी को अपने बयान में टॉप फिल्मेकर पर आरोप लगाया है साथ ही कई खुलासा भी किया हैं.
रिया ने एनसीबी के सामने खोले कई राज
कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि रिया चक्रवर्ती ने NCB के साथ हुए पूछताछ में कई बातों को सामने रखा हैं. जिसमें उन्होंने बताया हैं कि बॉलीवुड के एक टॉप फिल्ममेकर ने सुशांत को ड्रग पार्टी से सामना करवाया था. जहां उन्होंने पहली बार कोकेन, मारूआना और एलएसडी से रूबरू हुए. यह बात सुशांत ने मुझे रिलेशनशिप आने के दौरान बताई थी. रिया ने दो और पावरफुल एक्ट्रेस का नाम सामने लिया है जो सुशांत के साथ ड्रग्स के लेन-देन में शामिल थे. लेकिन अब तक उन नामों की पुष्टि नहीं हुई है. वही ड्रग्स को लेकर सारा अली खान का नाम सामने आ चुका है. जिसे NCB जल्द ही समन भेज सकती हैं. रिया चक्रवर्ती सुशांत केस में ड्रग्स मामला आने के बाद शुरू से ही वह यह बात सामने रखते हुए नजर आ रही हैं कि सुशांत केदारनाथ फिल्म के दौरान से ही ड्रग का सेवन करते थे.
सुशांत का फार्महाउस होता था ड्रग पार्टी के लिए यूज
रिया ने यह भी खुलासा किया हैं कि सुशांत का फार्महाउस बॉलीवुड के ड्रग्स पार्टियों के लिए इस्तेमाल होता था. जहां पर बड़े-बड़े डॉक्टर आते थे और ड्रग्स का लेनदेन किया जाता था. रिया ने यह बात कबूल किया है कि वह इन पार्टी में कभी भी शामिल नहीं हुई हैं. वहीं रिया के वकील सतीश मनशिंदे का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा हैं कि सुशांत ने खुद अपनी लाइफ को इंजॉय किया है और खुद खत्म. इस केस में शोविक चक्रवर्ती और से मिरांडा से जो पूछताछ हो रही है, वह बिल्कुल गलत है.
ये भी पढ़े, सुशांत को लेकर दोस्त Yuvraj का खुलासा, कहा- सुशांत को ड्रग्स में फसाया जा रहा