सुशांत सिंह राजपूत मामले में नारकोटिक्स ब्यूरो टीम ड्रग्स मामले की जांच कर रही है. इस मामले को लेकर रिया चक्रवर्ती से 3 दिन लगातार पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया. फिलहाल रिया चक्रवर्ती एनसीबी के हिरासत में है और वह भायखला जेल में है. आए दिन ड्रग्स को लेकर कई ड्रग पेडलर भी गिरफ्तार होते रहते हैं. अब तक 16 से अधिक आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. एनसीबी के पूछताछ में रिया चक्रवर्ती पर कई आरोप लगे हैं लेकिन रिया ने यह बात कबूल नहीं किया था कि वह ड्रग्स का सेवन करती है. इसी कड़ी में खबर आई है कि एनसीबी के 55वें सवाल में Rhea चक्रवर्ती ने खुद का ड्रग्स सेवन करने की बात को कबूल कर लिया है.
रिया ने कबूल की ड्रग्स लेने की बात
काफी समय से Rhea चक्रवर्ती ड्रग्स का सेवन करने की बात से इंकार कर रही थी. उन्होंने एनसीबी को यह बताया था कि वह सुशांत के लिए ड्रग्स मंगवाती थी लेकिन खबर आ रही है कि रिया चक्रवर्ती ने ड्रग्स लेने की बात मान ली है. बताया जा रहा है कि रिया चक्रवर्ती ने पूछताछ में एनसीबी को कहा कि वह एक अच्छी अभिनेत्री है. जिस पर रिया का सब्र तोड़ने के लिए एनसीबी ने कहा लेकिन मैम अब अभिनय के लिए आपके पास समय नहीं रहा, तो अब आप कैसे अच्छी अभिनेत्री हैं ? इस सवाल से एनसीबी के सामने रिया चक्रवर्ती का सब्र टूट गया और उन्होंने कबूल किया कि वह खुद के लिए भी ड्रग्स मंगवाती थी.
एनसीबी के रडार पर है कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के नाम
एनसीबी का रिया चक्रवर्ती से पूछताछ के दौरान रिया ने कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का भी नाम लिया है. जिनका संपर्क ड्रग पेडलर से है और साथ ही ड्रग का सेवन भी करते हैं. हालांकि अब तक नाम की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन बताया जा रहा है कि एनसीबी जल्द ही उन सभी को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुला सकती है. वहीं एनसीबी ने आज श्रुति मोदी और जया साहा को पूछताछ के लिए बुलाया है. इससे पहले भी श्रुति मोदी से पूछताछ हुई है लेकिन एनसीबी के एक अधिकारी का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के कारण पूछताछ को बीच में ही रोक दिया गया था. बता दे जया साहा का नाम ड्रग्स में आया है बीते दिन Rhea चक्रवर्ती और जया साहा के बीच ड्रग्स चैट का खुलासा भी हुआ था.
ये भी पढ़ें -Ravi किशन ने बताया अपने संघर्ष की कहानी, आखिरी क्यों मुंबई में हटाना पड़ा नाम से शुक्ला