Mon. Apr 29th, 2024

It’s All About Cinema

NCB का खुलासा, रिया चक्रवर्ती ने साजिश के तहत ड्रग्स से संबंधित किया काम !

1 min read

ड्रग्स मामले में आरोपी रिया चक्रवर्ती को भायखला जेल में रखा गया है. जिसकी जमानत की याचिका के लिए बीते दिन यानी मंगलवार को कोर्ट में सुनवाई थी. इस दौरान एनसीबी ने रिया को लेकर बड़ा खुलासा किया है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा है कि अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ड्रग सिंडिकेट की एक्टिव मेंबर थीं. जिसमे ड्रग्स से संबंधित जाने-माने हाई प्रोफाइल के लोग और ड्रग सप्लायर्स शामिल हुए हैं. साथ ही कोर्ट में सुनवाई के दौरान एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती पर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत पर ड्रग को लेने का बढ़ावा देने का आरोप लगाया है. NCB रिया चक्रवर्ती की जमानत की याचिका को टालने पर काफी जोर दे दी है.

 NCB filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/

एनसीबी ने रिया पर लगाए कई आरोप

रिया चक्रवर्ती पर NCB ने सुनवाई के दौरान कई आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा हैं कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती मुख्य आरोपी है. उन्होंने न सिर्फ यह बात छिपाई बल्कि सुशांत सिंह राजपूत को ड्रग्स देने में भी काफी बढ़ावा दिया. हालांकि वह जानती थी कि सुशांत ड्रग्स का सेवन करते हैं और साथ ही वो मानसिक तनाव में है फिर भी रिया ने ऐसा काम किया. एनसीबी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि एक आपराधिक साजिश के तहत रिया ने ड्रग्स के लेन-देन के लिए अन्य अभियुक्तों का समर्थन किया. बता दे एनसीबी इससे पहले भी रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका का विरोध कर चुकी है.

एनसीबी ने किया जमानत का विरोध

सुनवाई के दौरान एनसीबी ने हलफ़नामे में कहा है कि इस वक्त ड्रग मामले की जांच काफी महत्वपूर्ण चरण में है. और इस वक्त ड्रग्स मामले के मुख्य आरोपी रिया को यदि जमानत दे दी जाती है तो जांच प्रक्रिया में काफी बाधाएं आएगी. NCB ने कहा कि रिया चक्रवर्ती मादक पदार्थों की तस्करी में काफी सक्रिय रही है जिसके लिए उनके पास कई सबूत भी है. वह ड्रग पहुंचाने के काम में ना सिर्फ मदद करती थी बल्कि इसके भुगतान के लिए क्रेडिट कार्ड, नगद तक भी देती थी. उन्होंने कहा है कि रिया चक्रवर्ती ने अपने घर पर ड्रग रखने और सुशांत को ड्रग का सेवन करने का भी अनुमति दी है जो एनडीपीएस के तहत आता है.

ये भी पढ़े, सेलिब्रिटी ने छोड़ा Whatsaap, तीन चौथाई से भी ज्यादा लोगों ने टेलीग्राम किया डाउनलोड

रुमा सिंह