– रूमा सिंह
नवाजुद्दीन सिद्दीकी काफी दिनों से अपनी पत्नी आलिया सिद्दीकी से तलाक को लेकर काफी चर्चा में है, लेकिन अब उनके परिवार से सम्बंधित नया मामला सामने आया है. खबरों के अनुसार नवाजुद्दीन सिद्दीकी की भतीजी ने उनके भाई के ऊपर यौन उत्पीड़न का मामला नई दिल्ली के जामिया पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया है.
पीड़िता अपने चाचा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है कि यह मामला तब का है जब मैं महज नौ साल की थी. मेरे पिता ने मेरी माँ को तलाक देकर दूसरी शादी कर ली. सौतेली माँ के साथ रहने पर मुझे वैसे भी काफी टॉर्चर किया जाता रहा, तब मुझे उतनी समझ नहीं थी. जब मैं बड़ी हुई तब मुझे एहसास हुआ कि मेरे चाचा का मुझे उस तरह का छूना काफी गलत था.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की भतीजी ने कहा है कि मेरे ससुराल वालों को काफी परेशान किया जा रहा है इन सब चीजों में मेरे पापा और बड़े पापा नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी शामिल है. बड़े पापा ने कभी मुझ पर विश्वास नहीं किया बल्कि मेरी बातों को यह कह कर टाल दिया करते थे कि मेरा भाई ऐसा कुछ नहीं कर सकता.
जिसपर उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया और कहा कि अभी कई और राज नवाज परिवार के सामने आयेंगे. ये तो महज शुरुआत है. भगवान का शुक्रिया है कि आज मेरे साथ कई लोग खड़े है, देखती हूँ कि कब तक ये लोग रिश्वत देकर खबरों को छुपाते हैं. अभी तो कई और चौकाने वाली खबर का पर्दाफाश होना बाकी है.