-फिल्मेनिया टीम
अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी को उनकी पत्नी आलिया ने तलाक का नोटिस भेजा है. नवाज और आलिया का दस सालों का रिश्ता अब लीगली खत्म होने की कगार पर है. आलिया ने अपने वकील अभय सहाय के द्वारा तलाक का कानूनी नोटिस भेज दिया है.
वकील ने बताया कि इस समय पोस्ट ऑफिस बंद हैं इसलिए स्पीड पोस्ट से नोटिस नहीं भेजा जा सकता, इसी वजह से नवाज को व्हाट्सएप और ईमेल के जरिए नोटिस भेज दी गयी है. नवाज की पत्नी ने इस नोटिस पर कहा है कि उनके पास इसके अलावा कोई चारा नहीं था. दोनों के रिश्तों बीच काफी दिनों से कुछ ठीक नहीं चल रहा था जिसकी वजह से दोनों अलग-अलग रह रहे थे. इनके बच्चे भी आलिया के पास ही रह रहे हैं. आलिया ने अपने बिगड़े हुए रिश्ते पर भी अपनी बात कही है.
वकील अभय सहाय ने कहा कि उनकी क्लाइंट ने भी नवाज को व्हाट्सएप के जरिये नोटिस भेजा लेकिन नवाज ने जवाब देना तो दूर उसपर कोई भी प्रतिक्रिया तक नहीं दी. उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी ने उनपर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं लेकिन उनकी पत्नी अभी उस नोटिस के जवाब का इंतज़ार कर रही हैं. आलिया का कहना है कि उनके बीच काफी वक्त काफी वक्त से मनमुटाव हैं, इस लॉकडाउन के बीच भी नवाज ने एक बार भी अपने बच्चों से या मुझसे हाल चाल लेने की कोशिश नहीं की. बहुत सोचने और विचार करने के बाद ही उसने तलाक का फैसला लिया है.