Sat. Apr 20th, 2024

It’s All About Cinema

National अवार्ड से सम्मानित किए जा सकते हैं सुशांत !

1 min read

सुशांत सिंह राजपूत फिल्मी अभिनेता होने के साथ अच्छे थिएटर आर्टिस्ट और डांसर भी थे. बहुत कम समय में सुशांत ने फिल्मी जगत में अपनी सफल पहचान बना ली थी. जीवन में बहुत संघर्ष करने के बाद वो यहां तक पहुंचे थे उन्होंने कई अवार्ड शोज में डांस किया , कई टीवी शोज में काम किया. ‘पवित्र रिश्ता’ के मानव के किरदार से उन्हें अलग पहचान मिली. वहीं बॉलीवुड में एक से एक हिट फिल्मों ने उन्हें नई पहचान दी. अब खबर आ रही है कि सुशांत को उनके काम के लिए National अवार्ड दिया जा सकता है.

 National filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/

दर्शकों का प्यार तो बहुत मिला पर अवार्ड्स काफी कम मिले

सुशांत का फिल्मी करियर छोटा रहा पर उन्हें लोगों का बहुत प्यार मिला. ‘काय पो छे ‘ से अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत की वहीं उन्होंने ‘पीके’ , ‘शुद्ध देसी रोमांस’ , ‘केदारनाथ’ , ‘सोनचिड़िया’ , ‘एमएसधोनी – द अनटोल्ड स्टोरी’ , ‘छिछोरे’ , ‘दिल बेचारा’ जैसी कई शानदार फिल्में की लेकिन उन्हें अवार्ड्स बहुत कम मिले थे. वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार सरकार इस साल सुशांत को National अवार्ड से सम्मानित कर सकती है. वहीं सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से ऐसी अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है.

जो मिला उससे बहुत ज्यादा डिजर्व करते थे सुशांत

14 जून को सुशांत का निधन हो गया. लोगों का मानना है कि सुशांत ने जो फिल्में की हैं उसके लिए उनको वो सम्मान नहीं मिल पाया जो वो डिज़र्व करते थे. सुशांत ने सफलता के लिए एक बहुत लंबा सफर तय किया था. सूत्रों के अनुसार सरकार सुशांत की फिल्मों से जुड़ा फेस्टिवल आयोजित कर सकती है. फिल्मी जगत से जुड़ा विशेष सम्मान भी दिया जा सकता है. सुशांत के निधन को 2 महीने हो चुके हैं पर फैंस के दिलों में सुशांत आज भी जिंदा हैं. उनकी आखिरी फिल्म ‘ दिल बेचारा ‘ उनके निधन के बाद रिलीज हुई और जो प्यार फिल्म को मिला वो देखने लायक था. अगर सुशांत को National अवार्ड दिया जाता है तो फैंस के दिलों में खुशी की लहर दौड़ जाएगी.

ये भी पढ़े, Kangana को लेकर चिंतित है उनकी मां, कराया 1 लाख 15 हजार महामृत्युंजय मंत्र का जाप

अमित चौरसिया