Tue. Apr 23rd, 2024

It’s All About Cinema

सुरों की दुनिया में छाया सन्नाटा, नहीं रहे पद्म विभूषण पंडित Jasraj

1 min read

अभी कुछ देर पहले ही बॉलीवुड से एक निर्देशक के जाने की खबर आई थी. जिससे बॉलीवुड को फिर से एक झटका लगा है. वहीं अब खबर आ रही है कि सुरों की दुनिया में अपनी प्रसिद्धि हासिल करने वाले साथ ही पद्म विभूषण से नवाजे जा चुके मशहूर संगीतकार पंडित Jasraj इस दुनिया में अब नहीं रहे. उनका निधन अमेरिका के न्यूजर्सी में सोमवार यानी आज हुआ है, वह 90 साल के थे. पंडित जसराज एक ऐसे शख्स थे जिन्होंने इस जहां में अपनी प्रसिद्धि बिखेरी है. पिछले साल ही उनके नाम पर एक सितारा का नाम रखा गया था लेकिन आज वही सितारा अंतरिक्ष की दुनिया में अपने बेमिसाल जगह बनाने वाला धरती को ही अलविदा कह दिया.

 Jasraj filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/

बेटी ने ट्वीट कर दी निधन की जानकारी

मशहूर गायक पंडित Jasraj के निधन की खबर उनकी बेटी दुर्गा जसराज ने दी है. उन्होंने ट्वीट करके बताया सुबह 5:15 बजे पंडित जसराज ने अमेरिका के न्यूजर्सी में कार्डियक अरेस्ट के कारण अपनी अंतिम सांस ली है. उन्होंने आगे कहा हम प्रार्थना करते हैं कि भगवान कृष्ण उनका स्वर्ग में प्यार से स्वागत करें और अब पंडित जी ओम नमो भगवते वासुदेवाय सिर्फ अपने भगवान के लिए गाएंगे. हम प्रार्थना करते हैं कि उनके आत्मा को हमेशा संगीत में शांति मिले. बता दे वो भारत के प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक थे. उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक जताते हुए ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा भारतीय सांस्कृतिक जगत में गहरा शून्य उत्पन्न हो गया.

संगीत में कई सालों तक सक्रिय रहे पंडित जसराज

मशहूर पंडित Jasraj ना कि सिर्फ भारत में अपने शास्त्रीय संगीत से परचम लहराया है बल्कि कनाडा में भी उन्होंने अपनी प्रसिद्धि हासिल की है. संगीत जगत में उनके योगदान को सलाम करते हुए अंतरराष्ट्रीय खोलिय संघ ने साल 2006 में खोजे गए हीन ग्रह का नाम पंडित जसराज रखा था. पंडित जसराज को संगीत उनको विरासत में मिली थी. वह ऐसे परिवार से जुड़े हुए थे जिनके चार विरासत संगीत से ही जुड़ी हुई थी. काफी कम उम्र में ही जसराज संगीत में अपना जगह बना लिए थे.

ये भी पढ़े, निर्देशक Nishikant कामत का हुआ निधन, काफी समय से चल रहे थे बीमार

रुमा सिंह