- मुंबई ब्यूरो
2023 बॉलीवुड के लिए सच में एक शानदार साल साबित हुआ है. जबकि इस साल हमने जवान और पठान जैसी कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में देखीं, पूरी इंडस्ट्री के लिए असली सफलता विपुल अमृतलाल शाह की ‘द केरल स्टोरी’ से मापी गई. यह एक कम बजट की फिल्म थी, लेकिन इसके एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के बिजनेस डायनेमिक्स को बदल दिया और बॉक्स ऑफिस पर अपना दम दिखाया, जिससे यह सबसे टॉप (Profitable Film) तक पहुंच गई.
जी हां, अदा शर्मा स्टारर द केरल स्टोरी यकीनन 2023 की सबसे बड़ी बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर है. फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर भारत में 8.03 करोड़ की कमाई की और कुल 250 करोड़ का कलेक्शन किया, जो कि इसके पहले दिन की कमाई से तीस गुना ज्यादा है. ये जय संतोषी मां (1975) के बाद ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर है.
YRF की रिवेंज थ्रिलर Akka में दिखाई देंगी कीर्ति सुरेश और राधिका आप्टे
इसके अलावा, अगर हम 2023 में अपने शुरुआती दिन के कलेक्शन को लाइफटाइम रन से गुणा करने की संख्या के आधार पर बॉलीवुड फिल्मों को देखें, तो द केरल स्टोरी ने 238.27 करोड़, जरा हटके जरा बचके ने 86 करोड़, ओएमजी 2 ने 150 करोड़, और रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने 153.30 करोड़, गदर 2 ने 525.50 करोड़, फुकरे 3 ने 95.54 करोड़, ड्रीम गर्ल 2 ने 105 करोड़, पठान ने 543.22 करोड़, तू झूठी मैं मक्कार ने 146 करोड़, सत्यप्रेम की कथा ने 80.35 करोड़ और जवान- 640.42 करोड़ की कमाई अपने नाम की है.
1 thought on “ना ‘जवान’, ना ‘पठान’, तो कौन है साल की सबसे ज्यादा Profitable Film?”
Comments are closed.