सोनू निगम बीते कुछ दिनों से अपने वीडियो को लेकर काफी सुर्खियों में बने हैं. उन्होंने अपनी वीडियो में म्यूजिक इंडस्ट्री के माफिया (Music Mafia Contoversy) को लेकर बात कही थी, साथ ही टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार पर आरोप लगाया था. हालांकि सोनू निगम पर पलटवार करते हुए भूषण कुमार की पत्नी दिव्या खोसला ने अपने पति का बचाव किया था. सोनू के बचाव में कुमार सानू, अलीशा चिनॉय, मोनाली ठाकुर ने उनका सपोर्ट किया था. इसी बीच अब सलीम मर्चेंट भी सोनू निगम के बयान के समर्थन में उतर आए है.
बयां किया म्यूजिक कम्पोजर का दर्द
मीडिया संस्थान से बात करते हुए सलीम ने कहा है कि मैं सोनू निगम के बात से सहमत हूं. उन्होंने जो भी कहा म्यूजिक इंडस्ट्री को लेकर बिल्कुल सही कहा. म्यूजिक इंडस्ट्री में सिर्फ सिंगर के साथ ही नहीं बल्कि म्यूजिक कंपोजर के साथ भी यही होता. भेदभाव म्यूजिक में भी है. मैं सोनू की कहीं हर बात से समर्थन में हूँ. उन्होंने जो कुछ भी खुलासा किया है, बिल्कुल सही है.
Salman Khan ने शेयर की वर्कआउट मोमेंट, सुशांत के फैन्स का फूटा गुस्सा
आगे सलीम ने कहा म्यूजिक इंडस्ट्री में कंपोजर भी उसी दौर से गुजर रहे हैं. सोनू ने जिन बड़े लोगों का नाम लिया वह सिर्फ उन्हीं गिने-चुने कंपोजर व सिंगर के साथ काम करते हैं, जो उनके बातों से सहमत होते हैं. मेरे जैसे कई कंपोजर है जो उनके शर्तों में हामी नहीं भरते. जो उनके कंडीशन से सहमत हो जाते वह आज अच्छे जगह है और वह जो कर रहे हैं उनके हिसाब से वह सही है. सोनू ने वीडियो में कुछ भी गलत नहीं कहा है. इंडस्ट्री यक़ीनन कुछ लोगों के लिए ही है.
मोनाली ठाकुर ने भी किया था सोनू का सपोर्ट
सलीम के पहले मोनाली ठाकुर भी सोनू के सपोर्ट में आई थी. उन्होंने कहा था कि मैं शुक्रगुजार हूं कि सोनू जी ने इस बारे में बात की, क्योंकि वह सीनियर है. बहुत समय से इंडस्ट्री में है. यह सच है कि म्यूजिक इंडस्ट्री में बहुत ज्यादा माफिया (Music Mafia Contoversy) है. यहां किसी को उसका हक नहीं मिलता. भले यहां नेपोटिज्म नहीं होगी लेकिन गुंडागर्दी है.
गौरतलब है कि सुशांत के मौत से लगातार बॉलीवुड से नेपोटिज्म व म्यूजिक इंडस्ट्री से माफिया जैसे सवाल उठने का सिलसिला जारी है. वहीं एक -दूसरे पर लोग आरोप प्रत्यारोप कर रहे हैं. रोजाना कई सेलिब्रिटी, सिंगर इनसब से जुड़े मुद्दे को उठाते हुए राज का खुलासा कर रहे हैं.
बता दें सोनू निगम के सपोर्ट में सिर्फ म्यूजिक इंडस्ट्री के ही लोग नहीं आए बल्कि कॉमेडियन सुनील पाल ने तो सोनू निगम को गॉड ऑफ म्यूजिक बताते हुए कहा कि भूषण कुमार को सुधर जाना चाहिए.
-रूमा सिंह