
24 जुलाई को दिवगंत सुशांत की आखरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ के रिलीज के बाद सोशल मीडिया में फिल्म की ही चर्चाएं चल रही हैं. सुशांत के चाहने वालों ने सिर्फ फिल्म को ही नहीं बल्कि फिल्म के डायलॉग्स और गानों को भी खूब पसंद किया है. प्रशंसकों ने फिल्म को इतने ध्यान से देखा कि दिवगंत सुशांत के एक प्रशंसक ने फिल्म में छिपे एक गाने को Music Director ए आर रहमान से पूरा करने की भी मांग की है.

रहमान ने फैन को किया वादा
फिल्म ‘दिल बेचारा’ के रिलीज के बाद सिर्फ सोशल मीडिया पर ही नहीं बल्कि अभी तक लोगों के दिलों-दिमाग में भी छाया हुआ है. प्रशंसकों ने फिल्म को इतना प्यार दिया और साथ ही इतने ध्यान से देखा था कि फिल्म का एक गाना ‘नेवर से गुडबाय’ जो कि रिलीज नहीं की गई थी उसे भी नोटिस कर लिया. अब सुशांत के प्रशंसक ने उसी गाने को लेकर Music Director एआर रहमान से ट्वीट से रिक्वेस्ट कर कहा “ए आर रहमान सर ‘दिल बेचारा’ फिल्म का गाना (नेभर से गुडबाय) पूरा कर दीजिए. वहीं ए आर रहमान ने भी जबाव में लिखा कि “करूंगा, आपने अनरिलिज्ड सॉन्ग नोटिस कर लिया”.

फिल्म को मिला भरपूर प्यार
बात की जाए ‘दिल बेचारा’ फिल्म की तो लोगों ने इसी भरपूर प्यार देकर इस फिल्म को टॉप ट्रेंडिंग फिल्म बना दी है. फिल्म के कहानी से लेकर नजर आने वाले हर एक कलाकारों को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं. रहमान द्वारा बनाई गई इस फिल्म के सारे गाने भी लोगों ने बहुत पसंद किया.
ये भी पढ़े, Singer एआर रहमान का दावा बॉलीवुड में है मेरे खिलाफ गैंग, नहीं मिलता मुझे काम
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आखरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ को ओटीटी प्लेटफार्म, डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर 24 जुलाई के शाम को रिलीज की गई थी. लोग फिल्म देखकर खूब भावुक हुए और सुशांत को काफी याद भी किया.
Divyani Paul