
आए दिन सुशांत केस मामले में कुछ ना कुछ नई कड़ी जुड़ता जा रहा है. दिवगंत सुशांत के निधन के बाद से शुरू हुई जांच पड़ताल में अब तक कई लोगों ने कई सारे सबूत , गवाह सामने रखे हैं. पहले से जांच कर रही मुंबई Police ने सुशांत केस को आत्महत्या के दृष्टिकोण से देख रही है. जहां उनके मृत्त्यु पर सभी ने सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. वहीं अब सुशांत से जुड़े सारे सबूतों को लेकर सुशांत के पिता के वकील ने मुंबई Police पर संगीन आरोप लगाते हुए अब फिर से सीबीआई जांच को लेकर बात रखी है.

मुंबई पुलिस पर वकील विकास सिंह ने लगाया आरोप
जहां सुशांत मामले की जांच कर रही बिहार पुलिस को अब तक मुंबई Police द्वारा कोई सहयोग ना मिलने पर बिहार सरकार नाराज है वहीं अब एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुशांत के पिता कृष्ण किशोर सिंह के वकील विकास सिंह ने मुंबई पुलिस पर अब एक और नया आरोप लगाया कि मुंबई पुलिस “सबूत नष्ट करने” के लिए समय खरीदने की कोशिश कर रही है. उन्होंने बताया कि “मूल रूप से, मुंबई पुलिस यह सुनिश्चित करने के लिए समय ले रही है ताकि सबूत नष्ट हो जाएं. इसलिए हमने तय किया कि यह मामला सीबीआई को दिया जाना चाहिए और नीतीश कुमार ने पहले वादा भी किया था कि अगर पिता सीबीआई जांच चाहते हैं तो इसे सीबीआई को सौंप दिया जाएगा”. जहां तक बात करे बिहार सरकार की तो वह सुशांत केस के लिए सीबीआई की जांच की मांग कर दी है.
विनय तिवारी को जांच से रोका जा रहा है
मुंबई पहुंची बिहार Police की टीम को जहां अब तक सुशांत के केस की जांच के लिए कई दिक्कतें आ रही थी. वहीं विनय तिवारी को क्वॉरेंटीन करने पर भी वकील विकास सिंह ने कहा कि “मुझे नहीं लगता कि किसी भी राज्य सरकार ने कोई अधिकारी को क्वॉरेंटीन किया होगा. एक पुलिस अधिकारी को क्वॉरेंटीन करने का स्पष्ट मतलब है कि वे पटना पुलिस द्वारा जांच को अक्षम या बाधित करना चाहते हैं. मुंबई पुलिस ने जिस तरह से पटना पुलिस की जांच में बाधा डाली है वह कुछ अनसुनी है. आरोपी को ही केवल फायदा होगा मुंबई पुलिस के इस कार्य से”. उधर बिहार सरकार द्वारा सीबीआई जांच की बात पर सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के वकील का कहना है कि बिहार सरकार ऐसा नहीं कर सकती.