सुशांत की एक्स मैनेजर दिशा सालियान ने सुशांत से पहले दुनिया को अलविदा कह दिया था. उन्होंने 14वी मंजिल से कूदकर जान दे दी थी. इसी को लेकर बिहार पुलिस अब इस मामले की जांच में दिशा के केस की पूरी जानकारी हासिल करना चाहती है. इसी सिलसिले में बिहार पुलिस Mumbai पुलिस स्टेशन पहुंची थी. जहां वे दिशा से संबंधित दस्तावेजों की छानबीन करने के लिए निकले थे.
नहीं मिल पा रहा है मुंबई पुलिस का सपोर्ट
बिहार पुलिस दिशा के मौत के मामले से जुड़े विवरण लेने मुंबई पुलिस के पास पहुंची थी. पहले तो मुंबई पुलिस ने देने के लिए हामी भरी थी. पर कुछ समय बाद एक अनजान नम्बर से कॉल आता है जिससे सब कुछ पलट जाता है. पुलिस को मालूम पड़ता है कि मुंबई पुलिस से दिशा की फ़ाइल गलती से डिलीट हो चुकी है. जिस फ़ाइल में दिशा के केस की डीटेल्स थी. इसके बाद भी बिहार पुलिस उनके साथ मदद करके ढूंढ़ने के लिए कहती है पर Mumbai पुलिसकर्मी लैपटॉप देने से इंकार कर दिया है. ऐसा मीडिया के कई रिपोर्ट्स में दावा है कि बिहार पुलिस के ये आरोप हैं
पुलिस परिवार का बयान लेने भी पहुंची थी घर
बिहार पुलिस अभी तक सुशांत से जुड़े कई लोगों से सवाल जवाब कर चुकी है. उनके बयान में बड़े खुलासे भी हो चुके है. फ़िल्म निर्देशक रूमा जाफरी के घर जाकर भी उनसे मामले की पूछताछ कर बयान दर्ज कर चुकी है. पर अब पुलिस इस मामले को सालियान केस के दृष्टिकोण से खंगालने की कोशिश कर रही है. दरअसल बिहार पुलिस दिशा के घर भी पूछताछ कर उनका बयान दर्ज करने के लिए गई थी. पर उनके घर में परिवार का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था. अब बिहार पुलिस जांच के अगले पड़ाव में चाबी वाले को ढूंढेगी जिसने सुशांत के कमरे का दरवाजा खोला था.