Fri. Apr 19th, 2024

It’s All About Cinema

दिशा सालियान की डिटेल लेने पहुंची बिहार पुलिस, Mumbai पुलिस ने कहा- फाइल उनसे अनजाने में हो गई डिलीट

1 min read

सुशांत की एक्स मैनेजर दिशा सालियान ने सुशांत से पहले दुनिया को अलविदा कह दिया था. उन्होंने 14वी मंजिल से कूदकर जान दे दी थी. इसी को लेकर बिहार पुलिस अब इस मामले की जांच में दिशा के केस की पूरी जानकारी हासिल करना चाहती है. इसी सिलसिले में बिहार पुलिस Mumbai पुलिस स्टेशन पहुंची थी. जहां वे दिशा से संबंधित दस्तावेजों की छानबीन करने के लिए निकले थे.

filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/ Mumbai

नहीं मिल पा रहा है मुंबई पुलिस का सपोर्ट

बिहार पुलिस दिशा के मौत के मामले से जुड़े विवरण लेने मुंबई पुलिस के पास पहुंची थी. पहले तो मुंबई पुलिस ने देने के लिए हामी भरी थी. पर कुछ समय बाद एक अनजान नम्बर से कॉल आता है जिससे सब कुछ पलट जाता है. पुलिस को मालूम पड़ता है कि मुंबई पुलिस से दिशा की फ़ाइल गलती से डिलीट हो चुकी है. जिस फ़ाइल में दिशा के केस की डीटेल्स थी. इसके बाद भी बिहार पुलिस उनके साथ मदद करके ढूंढ़ने के लिए कहती है पर Mumbai पुलिसकर्मी लैपटॉप देने से इंकार कर दिया है. ऐसा मीडिया के कई रिपोर्ट्स में दावा है कि बिहार पुलिस के ये आरोप हैं

ये भी पढ़े, ये भी पढ़े, सुशांत मामले की जांच में बिहार Police बोली- रिया चक्रवर्ती है हमारी निगरानी में

पुलिस परिवार का बयान लेने भी पहुंची थी घर

बिहार पुलिस अभी तक सुशांत से जुड़े कई लोगों से सवाल जवाब कर चुकी है. उनके बयान में बड़े खुलासे भी हो चुके है. फ़िल्म निर्देशक रूमा जाफरी के घर जाकर भी उनसे मामले की पूछताछ कर बयान दर्ज कर चुकी है. पर अब पुलिस इस मामले को सालियान केस के दृष्टिकोण से खंगालने की कोशिश कर रही है. दरअसल बिहार पुलिस दिशा के घर भी पूछताछ कर उनका बयान दर्ज करने के लिए गई थी. पर उनके घर में परिवार का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था. अब बिहार पुलिस जांच के अगले पड़ाव में चाबी वाले को ढूंढेगी जिसने सुशांत के कमरे का दरवाजा खोला था.

Simran Sachdeva