
मुंबई में हर साल बारिश से लोग परेशान होते हैं और वहां के हालात खराब होते रहते हैं. इस साल भी Mumbai में हालात खराब हो गए है जिससे लोग काफी परेशान है. इन खराब हालातों को लेकर अभिनेत्री आकांक्षा पुरी ने प्रधानमंत्री से अपील की है.

ट्वीट कर प्रधानमंत्री से की अपील
बिग बॉस 13 तो अपने लड़ाई-झगड़ो के लिए जाना जाता रहा है और वहां बनते बिगड़ते संबध भी काफी चर्चा में रहा. तो बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट रहे पारस छाबड़ा और उनकी एक्स गर्लफ्रैंड आकांक्षा पुरी को कौन नहीं जानता है. आकांक्षा पुरी के साथ पारस छाबड़ा के रिश्तें ने बिग बॉस के घर में जो उतार-चढ़ाव देखे वो सबको पता है. अभी आकांक्षा पुरी एक बार फिर से चर्चा का विषय है क्योंकि आकांक्षा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है. असल में Mumbai में बारिश की वजह से कोहराम मचा हुआ है इसके कारण मुंबई की जनता काफी परेशान है. जिसे लेकर आकांक्षा ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि इस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मैं पीएम मोदी से ये दरख्वास्त करना चाहती हूं कि Mumbai में आने वाली बाढ़ को लेकर वो कोई कदम उठाए. एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि हर साल आने वाली बाढ़ की वजह से शहर को बड़े नुकसान उठाने पड़ते हैं. खासकर गरीब लोगों को इसकी बजह से काफी दिक्कत होती है, तो मुझे भरोसा है प्रधानमंत्री और देश की सरकार इस रिक्वेस्ट पर विचार करेगी.
आकांक्षा पुरी कर रही इस सीरियल में काम
आकांक्षा पुरी इन दिनों सीरियल गणेश में मां पार्वती का किरदार निभा रही है, और इसी शो में पारस छाबड़ा ने रावण का किरदार निभाया था. आकांक्षा पुरी अपने किरदारो के लिए जानी जाती है पर इससे ज्यादा एक्टर पारास छाबड़ा के साथ रिश्तें में आए उतार चढ़ाव ने उनको फेम दिया है. फिलहाल ये भी खबरें आ रहीं है कि बिग बॉस 14 का हिस्सा बन सकती है आकांक्षा पुरी पर अभी इस बात में कोई सच्चाई नहीं है.

ये भी पढ़े, प्रवासियों के लिए बने मसीहा Sonu सूद मंच पर ही रो पड़े,नहीं रोक पाए अपने आंसू