बॉलीवुड एक्ट्रेस और समाजवादी पार्टी से राज्य सभा सांसद जया बच्चन ने सदन में थाली वाला बयान दिया था. उनके इस बयान से बॉलीवुड अब दो धड़ो में बंट गया है एक इनके समर्थन में और दूसरा इनके विरोध में. जब सदन में भाजपा सांसद और भोजपुरी कलाकार रवि किशन ने बॉलीवुड इंडस्ट्री से ड्रग्स को पूरी तरह से खत्म करने की बात की थी, तब जया बच्चन ने इस बयान पर सदन में कहा था ये शर्म की बात है. लोग जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं. टीवी के शक्तिमान और महाभारत में भीष्म पितामाह जैसे किरदार निभा चुके Mukesh खन्ना ने जया जी के थाली वाले बयान का विरोध किया है. इनसे पहले कंगना रनौत, जयाप्रदा, शेखर सुमन, रणवीर शौरी और भोजपुरी इंडस्ट्री के कई स्टार्स जया बच्चन के इस बयान पर प्रतिक्रिया दे चुके हैं.
मुकेश खन्ना ने रखी अपनी राय
Mukesh खन्ना ने एक मीडिया संस्थान से बात करते हुए जया बच्चन के बयान पर कहा कि “उन्होंने किसी को थाली में खाना नहीं परोसा है. इंडस्ट्री किसी के बाप की नहीं है यहां काम करने वाला हर शख्स मेहनत करता है.” मुकेश खन्ना ने नेपोटिज्म पर बोलते हुए कहा कि “इंडस्ट्री सालो से चली आ रही है, इसमें अब नेपोटिज्म बढ़ गया है. ग्रुपिज़्म बढ़ गया है और अगर अगर रवि किशन ड्रग्स का मामला उठाते हैं और आप पलटकर ये कहती हैं, जिस थाली में खाया उसी थाली में छेद करते हो, ये बयान हास्यास्पद हैं.“
इंडस्ट्री किसी के बाप की नहीं है – मुकेश खन्ना
Mukesh खन्ना आगे भी कहते हैं “हां आप ये कह सकते हैं कि उनका बयान सही या गलत है, बात खत्म. आपने हमें खाना नहीं दिया है मैं अगर इस लाइन में आया तो ये मेरी मेहनत है, यहां दूसरों की भी मेहनत लगती है. एक टीम की मेहनत लगती है, किसी के बाप की इंडस्ट्री नहीं है.“ बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि “ये कोई छोटी परेशानी नहीं है. अगर यहां ड्रग्स चलता है और इस मुद्दे को उठाया जा रहा है तो आपको दिक्क़त क्यों हो रही है, आप ये क्यों कह रही हैं कि इंडस्ट्री को क्रिटिसाइज़ मत करिये.“