- Agrita Wahi
फिल्म: Thank You For Coming
कलाकार: भूमि पेडणेकर ,शहनाज गिल , डॉली सिंह, शिवानी बेदी, कुशा कपिला ,अनिल कपूर, करण कुंद्रा निर्देशक: करण बुलानी
निर्माता: शोभा कपूर ,अनिल कपूर ,एकता कपूर, रिया कपूर
रिलीज डेट: 6 अक्टूबर 2023
स्टार:**1/2
Bhumi Pednekar ऑनस्क्रीन अपनी मजबूत और versatile रोल्स के साथ हमेशा आगे रही हैं. Bhumi ने बार-बार ऐसे किरदार निभाए हैं, जिन्होंने परंपरा को चुनौती दी है और अपनी फिल्मों के बेबाक choices से सब कुछ उलट दिया है. ऐसा ही कुछ उन्होंने अपनी नई फिल्म “Thank You For Coming” मे किया है. Bhumi Pednekar की नई रिलीज Thank You For Coming अब सिनेमाघरो में आ गई है.
क्या है फिल्म–
इस फिल्म में भूमि एक messed up, unsatisfied और single child का रोल निभा रही है. Bhumi का किरदार ( Kanika Kapoor) बचपन से ही एक जिद्दी और भीड़ से अलग रहने वाली बच्ची का है. बड़े होते होते Kanika ने बहुत सी परेशानियों को सहा जो फिल्म में दर्शाया गया है. उनमें से सबसे बड़ी समस्या थी satisfy ना होना. भूमि ने ऐसे Characters निभाए हैं जिन्हें करने में अधिकतर महिलाएँ झिझकती हैं. लेकिन समस्या यह है कि महिला सशक्तिकरण की बात करती फिल्मों का केवल यही ट्रीटमेंट होना चाहिए. क्या सेक्सुअल सैटिशफैक्सन, ऑर्गेज्म और इन जैसी बातें ही फेमिनिज्म का दायरा तय करती हैं.
हमारी society में अक्सर इन बातों पर चर्चा करना सही नहीं माना जाता परंतु यह एक natural और normal चीज है इससे शर्माना या मुंह छुपाना सही नहीं है. लेकिन इसे ही पितृसत्तात्मक समाज पर महिलाओं की जीत या बराबरी का पैमाना मानना कहा तक सही हैं. सीन्स की डेवलपमेंट भी दर्शकों को थिएटर में काफी अनकंफर्ट करती हैं. सेक्स और मास्टरबेशन जैसे सीन्स फिल्माने का सबसे बड़ा खतरा उसका फूहड़ और अश्लीता की श्रेणी में आ जाने का होता है. और यहां निर्देशक इसी खतरे का शिकार हो गए.
फिल्म मे Bhumi Pednekar के संग Shehnaaz Gill, Dolly Singh, Shabina Bedi , Kusha Kapila, Anil Kapoor और Karan Kundra भी दिखाई देगे. फिल्म का concept अच्छा होने के बावजूद फिल्म की कहानी बीच में boring और overdramatic लगती है.
Repeated Dialogues और Plot के कारण इंटरेस्ट धीरे-धीरे घटने लगता है.