Thu. Mar 28th, 2024

It’s All About Cinema

मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच में ED ने दर्ज किया सुशांत के पिता के.के सिंह का बयान

1 min read

पिता के.के सिंह ने रिया और उसके परिवार के खिलाफ उनके बेटे के खाते से 15 करोड़ की हेराफेरी का आरोप लगाया था जिसपर मनी लॉन्ड्रिंग के तहत केस दर्ज किया था. जिसके तहत रिया और उनके परिवार से पूछताछ की गई थी. वहीं सुशांत की बहन मीतू सिंह का बयान भी दर्ज किया गया था. सीबीआई जांच का फैसला तो सुप्रीम कोर्ट में है पर ED ने अपनी जांच में तेजी कर दी है. माना जा रहा है कि रिया और सुशांत के सीए और बिजनेस पार्टनर्स से भी पूछताछ होगी. जिससे सम्पत्ति और निवेश की सही जानकारी हासिल की जाएगी.

ED filmania youtube https://bit.ly/2UmtfAd

ईडी की जांच में होगी तेजी

सुशांत के पिता से दिल्ली में सोमवार शाम घण्टों पूछताछ के बाद लिखित बयान दर्ज कराया गया है और इसके आधार पर आगे की पूछताछ हो सकती है. जिस प्रकार पटना में एफआईआर दर्ज करते समय लिखित में आरोपों को दिया था उसी तरह ED को भी लिखित रूप में आरोपों को दिया, सुशांत के पिता का कहना है मेरे बेटे के खाते से उन खातों में पैसे भेजे गए है जिनका उससे कोई सम्बन्ध नही. सुशांत के पिता अपने 15 करोड़ की हेराफेरी के लगाए आरोप पर अड़े रहे है. वहीं ईडी रिया चक्रवर्ती , उनके भाई शोविक चक्रवर्ती, पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी और पूर्व बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी से भी पूछताछ कर चुकी है. आज रिया के सीए रितेश शाह से पूछताछ होगी जिसमें रिया की इनकम और निवेश से संबंधी जानकारी ली जाएगी. सूत्रों के मुताबिक रिया से की गई पूछताछ से ईडी अधिकारी खुश नहीं है, आगे और भी पूछताछ की जाएगी.

सुशांत के अन्य परिजनों के भी होंगे बयान दर्ज

सुशांत के पिता उनके परिवार के दूसरे व्यक्ति है ईडी ने जिनका बयान दर्ज किया है. वहीं कुछ दिन पहले सुशांत की बहन से पूछताछ की गई थी. अब सुशांत की दूसरी बहन से पूछताछ कर उनका बयान भी दर्ज किया जा सकता है. वहीं सुशांत के बिजनेस पार्टनर वरुण माथुर को भी समन भेजा गया है उनसे भी विस्तार में पूछताछ की जाएगी. ED इस मामले से सम्बंधित मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. रिया के सभी वाट्सएप कॉल्स की जानकारी पता लगाई जा रही है.

सीबीआई जांच का तो पता नहीं पर ईडी मनी लॉन्ड्रिंग केस में तेजी से जांच कर रही है. उम्मीद है जल्द ही किसी ना किसी निष्कर्ष तक पहुंच जाएगी.

ये भी पढ़े सुब्रमण्यम स्वामी का Aamir खान पर लगाए आरोप पर अभिषेक मनु सिंघवी ने दी सफाई

अमित चौरसिया