सुशांत सुसाइड केस में बॉलीवुड स्टार से लेकर राजनीतिक नेता भी अपनी बात रख रहे हैं. और अब इसमें राजनीतिक सियासत भी शुरू हो गई है. जिसमें लोग सामने आकर एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. वहीं MLA नीरज कुमार बबलू ने शिवसेना के संजय राउत को सुशांत के पिता के लिए कहे गए गलत बयान पर उन्हें 48 घंटे के अंदर माफी मांगने को कहा है.
संजय राउत को मांगनी होगी माफी
MLA नीरज कुमार बबलू ने शिवसेना के सांसद संजय राउत को एक ईमेल के जरिए नोटिस भेजकर 48 घंटे के अंदर सुशांत और उनके पिता के लिए दिए गए गलत बयान पर माफी मांगने को कहा है. इसकी जानकारी उनके वकील अनीश झा ने दी है. जिसमें उन्होंने बताया कि संजय राउत को अपने गलत अपशब्द बातों के लिए माफी मांगनी होगी वरना उन पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा. जिसके जिम्मेदार वह खुद होंगे. साथ ही अनिल झा ने कहा कि संजय राउत एक जिम्मेदार पद पर हैं हो सकता है उन्होंने ऐसी बेकार और आपत्तिजनक बात किसी राजनीतिक दबाव में आकर कहीं हो, गलती सबसे होती है उनको माफी मांगने के लिए 48 घंटे की मोहलत दी जाए.
ये भी पढ़े, भांजी Mallika ने पोस्ट कर बताया, सुशांत मामू की यह इच्छा नहीं हो पाई पूरी
संजय राउत ने सुशांत के पिता पर लगाए थे आरोप
संजय राउत ने सुशांत के पिता के के सिंह पर यह आरोप लगाया था कि उनकी दो शादियां हो चुकी हैं. जिसकी वजह से सुशांत और उनके अच्छे संबंध नहीं है. इस बात पर संजय राउत को काफी सुनने को मिला. और उन्हें अपनी बेकार और ऐसी बेबुनियाद बातों के लिए MLA नीरज बबलू ने 48 घंटे की मोहलत दी है. जिसमें उनको माफी मांग कर अपने शब्द वापस लेने होंगे. संजय राउत के इस झूठे बयान के बाद इस आरोप पर पूरी तरह छानबीन की गई. मगर यह दो शादी वाली बात गलत साबित हुई.