मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty), जिन्हें कभी बी ग्रेड फिल्मो का अमिताभ बच्चन कहा जाता था. दाता ,प्यार झुकता नहीं जैसी फिल्मों ने मिथुन को स्टारडम दिया. अपने करियर के सफर में उन्होंने दो शादियां की और साथ ही उनके दो अफेयर काफी मशहूर हुए. अभिनेत्री सारिका से ब्रेकअप होने के बाद उन्होंने 1979 में शादी की हेलेना ल्युक से. हेलेना ल्युक सत्तर के दशक में फैशन की दुनिया का जाना-माना नाम थी. फिलहाल उनके बारे में कहा जा रहा है कि वो न्यूयार्क में फ्लाईट अटेंड का कम कर रही हैं. ल्युक के शादी के चार महीने बाद ही मिथुन का दिल आ गया अभिनेत्री योगिता बाली पर .जिसके कारण ल्युक ने उन्हें तलाक दे दिया.
तलाक के बाद योगिता से मिथुन की शादी हो गई. अभी शादी को एक साल बीते ही थे कि मिथुन एक बार फिर दिल दे बैठे उस वक़्त की मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी को. उस समय ये अफवाह उड़ी कि दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी भी कर ली. अपने समय की खुबसूरत हीरोइन श्रीदेवी से मुहब्बत तो हो गई पर मिथुन को समझ नहीं आ रहा था कि आखिर इस मुहब्बत को कैसे बरकरार रखे. एक तरफ वाइफ योगिता बाली और दुसरी तरफ माशूका श्रीदेवी. श्रीदेवी का साफ साफ कहना था कि मिथुन अपनी पत्नी से तलाक लें तभी वो शादी के बारे में सोचेगी. मिथुन को समझ में नहीं आ रहा था कि वो क्या करें .दोनों ने एक होटल में कई महीने लिव इन में बिताये.
मिथुन शूटिंग से सीधे होटल ही लौटते .हर तरफ इस प्रेम की चर्चा हो रही थी. श्रीदेवी ने मिथुन से कहा था कि वो अपनी पत्नी से कोई सम्पर्क नहीं रखेंगे. लेकिन लोग कहते हैं कि उस समय मिथुन दा चुपके से अपने बच्चों से मिल आते थे. श्रीदेवी को इस बात का पता नहीं था कि एक समय में मिथुन उनके साथ-साथ योगिता और अपने बच्चों से भी मिल रहे हैं. इस बीच ये भी खबर आयी कि योगिता बाली ने आत्महत्या की कोशिश की. हो सकता है कि मिथुन सिर्फ बच्चों से मिलने जाते हो .लेकिन जब इस बात का पता चला श्रीदेवी को तो उन्होंने मिथुन से तुरंत रिश्ता तोड़ लिया .इस घटना से वो काफी डिप्रेशन में चली गयी .इसके बाद ही श्रीदेवी का रिश्ता बना बोनी कपूर से. बाद में जब श्रीदेवी को पता चला कि वो बोनी के बच्चे की माँ बननेवाली हैं तो उन्होंने बोनी से शादी कर ली.
जब Manoj Bajpai और पूजा भट्ट के बीच के रिश्ते को लेकर कुछ कहने पर मनोज ने पत्रकार को मारा थप्पड़
1 thought on “Mithun Chakraborty: जिन्होंने एक समय में दो-दो बीवियां रखीं”
Comments are closed.