कंगना रनौत अक्सर अपने बेबाक बयानों को लेकर चर्चा में बनी रहती है. आए दिन उन्हें किसी ना किसी पर तंज कसते हुए देखा गया है. कुछ दिन पहले ही फरीदाबाद में हुए निकिता हत्याकांड ने सभी को हिला कर रख दिया है. निकिता के हत्यारे तौसीफ ने निकिता को मारने को लेकर अपना बयान सामने रखा है, जो कि काफी हैरान करने वाली है. आरोपी ने कहा है कि Mirzapur सीरीज देखने के बाद ही निकिता को मारने की साजिश दिमाग में आई. इसी सिलसिले में कंगना रनौत ने भी अपना बयान सामने रखा. कंगना ने मिर्जापुर सीरीज और बॉलीवुड पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया जताई है.
कंगना ने मिर्जापुर सीरीज को लेकर किया ट्वीट
तौसीफ का बयान सामने आने के बाद कंगना ने भी अपनी बात सामने रखी है. कंगना ने Mirzapur सीरीज को लेकर निशाना साधा है. ट्वीट करते हुए कंगना ने अपनी नाराजगी जताई है. उन्होंने लिखा ऐसा ही देखने को मिलता है जब आप अपराध का महिमामंडन करते हैं. जब अच्छे दिखने वाले लोग ऐसे नकारात्मक किरदार निभाते हैं, हैरानी ये है कि उन्हें कभी भी विलेन नहीं बल्कि एंटी हीरो के रूप में दिखाया जाता है. बॉलीवुड को शर्म आनी चाहिए जो भलाई से ज्यादा नुकसान कर रहा है. बता दे कंगना का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो चुका है. वही देखा गया है कि मिर्जापुर के सीरीज को दर्शकों ने काफी अपना प्यार दिया है, लेकिन अब मिर्जापुर को लेकर ही ऐसी बयान सामने आने के बाद सभी हैरान हो गए हैं. यहां तक कि नाराजगी में कई लोग मिर्जापुर सीरीज को बैन करने की भी मांग कर रहे हैं.
आरोपी ने मिर्जापुर देख कर रचा साजिश
निकिता के मौत के बाद आरोपी गिरफ्तार हो चुका है. जहां उसने अपना बयान सामने रखा है. उसका यह बयान काफी है अचंभित करने वाला है. उसने साफ तौर पर यह बात सामने रखा है कि मेरे दिमाग में निकिता को मारने की साजिश मिर्जापुर सीरीज को देखने के बाद आई. क्योंकि Mirzapur सीरीज में भी कुछ समय से दिखाए गए हैं जो कहीं ना कहीं एक तरफा प्यार से संबंध रखता है. जिसे देखकर तौसीफ काफी प्रेरित हुआ और उसने यह कदम उठाया. तौसीफ का यह बयान सामने आने के बाद कई बॉलीवुड सितारे ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया है. वही कंगना के बयान के अनुसार देखा जाए तो बॉलीवुड ने अपराध का महिमामंडन किया है.