अमेजन प्राइम की प्रसिद्ध वेबसीरीज मिर्जापुर का पहला सीजन रिलीज हुए डेढ़ साल से ऊपर हो चला है. काफी समय से फैंस मिर्जापुर का अगले Season का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे लेकिन अब इंतजार खत्म हो गया है. फैंस अब अपनी कुर्सी की पेटी बांध ले क्योंकि इस सीरीज के अगले सीजन के रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है. पंकज त्रिपाठी और अली फजल स्टारर यह पॉपुलर वेबसीरीज 23 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है. काफी समय से इसके डबिंग की काम चल रही थी जो अब पूरी हो चुकी है.
दर्शकों को था कब से इसका इंतजार
मिर्जापुर के पहले सीजन को देखने के बाद दर्शकों के बीच हलचल सी मची हुई थी कि आखिर कब तक इसकी अगली सीजन आएगी? खबर आई हुई थी कि मिर्जापुर Season 2 इसी साल अप्रैल में रिलीज होने वाली है. लेकिन कुछ कारणवश इसे रिलीज नहीं किया गया हालांकि अब यह रिलीज हो रही है तो दर्शकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पहला सीजन दर्शकों के बीच कितनी सुर्खियां बटोरी होगी. लंबे समय के बाद अगले सीजन के प्रति लोगों की बेताबी भी खत्म हुई. अब बस इंतजार है तो फिर से सीरीज में फिल्माए गए किरदार के प्रति चर्चाएं की और दूसरे सीजन के प्रति तारीफ की.
मिर्जापुर 1 हुई थी काफी पॉपुलर
मिर्जापुर एक क्राइम थ्रिलर कहानी पर आधारित सीरीज है. पहला सीजन दो भाइयों और गैंगस्टर के इर्द-गिर्द घूमती है. इसे 2018 में रिलीज की गई थी जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इसमें लीडिंग गैंग्स के बीच तनातनी, खून खराबा दर्शाया गया था. दूसरे सीजन के कहानी के बारे में अब तक ज्यादा कुछ सामने नहीं आया है. मगर अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस Season 2 में बदला लिया जा सकता है. कालीन भईया यानी पंकज त्रिपाठी को चुनौती गुड्डू पंडित से मिलने वाली है क्योंकि कालीन भैया के बेटे मुन्ना भैया ने गुड्डू पंडित के प्रेमिका और भाई को मौत के घाट उतार दिया है. इस सीजन की कहानी बहुत ही दिलचस्प होने वाली है. बता दें पंकज त्रिपाठी, अली फजल, दिव्येंदु शर्मा के अलावा इसमें श्वेता त्रिपाठी, शीबा चड्ढा, राजेश तैलंग भी अहम किरदार में हैं.