Fri. Apr 26th, 2024

It’s All About Cinema

Memories/ सुशांत के नाम पर बनेगा फाउंडेशन व मेमोरियल, फैमिली का फैसला

1 min read
Sushant Singh Rajput - filmania entertainment

Sushant Singh Rajput


सुशांत सिंह राजपूत को इस दुनिया को अलविदा कहे दो हफ्ते हो गए, लेकिन उनके प्रशंसक, परिवारजन इस गहरे सदमे से उबर नहीं पा रहे हैं. हर कोई किसी ना किसी तरह उन्हें याद कर रहा. अब दिवगंत सुशांत के यादों (memories) को सहेजने के लिए उनके परिवार वालों ने ऐलान किया है कि वह सुशांत सिंह राजपूत फाउंडेशन का निर्माण करेंगे. इस फाउंडेशन की स्थापना सुशांत के पैतृक स्थान राजीव नगर में होगी.

motivation 2 read ad memories

सुशांत का घर बनेगा स्मारक

दिवगंत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिनेमा, विज्ञान व खेल की दुनिया में काफी लगाव रखते थे. जिसे देखते हुए उनके परिवार वालों ने उनकी याद में यह बड़ा फैसला लिया है. साथ ही इस फैसले से युवा प्रतिभाओं को समर्थन मिलेगा. परिवार वालों ने सुशांत के बचपन के घर पटना के राजीव नगर इलाके में उनके प्रशंसकों के लिए स्मारक (memories) के रूप में बदलने का फैसला लिया है. यह घोषणा उनके परिवार वालों ने सुशांत के तेरहवीं पर किया.

letter memories

सुशांत की याद में लिखा पत्र

सुशांत के परिवार वालों ने उनके याद में पत्र भी लिखा है. जिसमें उन्होंने कहा है दुनिया के लिए वह सुशांत सिंह राजपूत होगा मगर हमारे लिए वह हमारा गुलशन था. वह एक आजाद खयाल का था. हमेशा से वह किसी भी चीज के लिए उत्सुक रहता था. उसने किसी बिना बाधा के सपनों को देखा और उस सपने का मजबूती से पीछा किया. वह हमेशा मुस्कुराता रहता था. परिवार के लिए वह गौरव और बच्चों के लिए प्रेरणा था. उसका टेलीस्कोप उसके लिए बेशकीमती संपत्ति थी, जिससे वह हमेशा सितारों को निहारता रहता था.

filmania youtube

सुशांत का जाना हमें स्वीकार नहीं. हमें यह मानने में वर्षों लग जाएगा. वह अपने प्रशंसक से बहुत प्यार करता था आज जब वह हमारे साथ नहीं है तो उसकी स्मृति (memories) को संजोने के लिए हमने सुशांत सिंह राजपूत फाउंडेशन की स्थापना की. हमारी हार्दिक इच्छा है कि उनके फैंस उनसे जुड़े रहे. उनके इंस्टाग्राम को करोड़ों प्रशंसक फॉलो करें, जिससे सुशांत व उनके प्रशंसक के दिल का रिश्ता हमेशा बना रहे.

बता दें, सुशांत के आत्महत्या से हर कोई सदमे में है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुदकुशी की पुष्टि हुई है, लेकिन पुलिस फिर भी जांच कर रही है. मुंबई पुलिस के जांच में यह भी सामने आया है कि आत्महत्या के पहले सुशांत बाथ रॉब बेल्ट का सहारा लिया था लेकिन वह फट गया. जिसके बाद उन्होंने हरे कुर्ते का सहारा लिया. अब पुलिस को शक है कि क्या वह कुर्ता सुशांत का वजन संभाल सकता था या नहीं? इसके लिए उसे कालीना फॉरेंसिक लैब में भेजा गया है.

filmania magazine