सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में लगातार जानकारी ली जा रही है. इस मामले से जुड़े सभी के बयान भी लिए जा रहें हैं. जिस दौरान कई खुलासे भी किये गए. वहीं सुशांत के दोस्त और टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता के निर्देशकों में से एक कुशल जावेरी ने MeToo का सुशांत से जुड़े एक अहम खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि सुशांत पर झूठे आरोप लगाए गये थे. झूठे आरोप के कारण सुशांत काफी परेशान थे. वह 4 दिन तक सो नही पाए थे. कुशल जावेरी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए सुशांत से जुड़ी कई बातें कहीं है.
सुशांत पर लगे थे झूठे आरोप
कुशल जावेरी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा कि साल 2018 में सुशांत और संजना संघी दिल बेचारा की शूटिंग में व्यस्त थे. उसी समय MeToo एक्ट काफी चर्चा में बना हुआ था. जिसमें सुशांत के ऊपर अपनी को-स्टार संजना संघी के साथ जबरदस्ती करने का आरोप लगाया गया था. इस बात से सुशांत बहुत परेशान थे. उन दिनों संजना US में थीं. सुशांत संजना के वापस आने का इंतजार कर रहे थे. कुशल जावेरी ने बताया कि सुशांत 4 रात तक नहीं सो पाए थे. लेकिन जब संजना 5 वें दिन वापस आयीं तो उन्होंने लोगों की सारी गलतफहमी को दूर कर दिया. तब जाकर सुशांत ने चैन की सांस ली थी.
कंगना रनौत ने दिया जवाब
कुशल जावेरी की इस बात पर कंगना ने अपनी टीम के जरिए पोस्ट कर कहा कि अगर आप चुप रहें तो बहुत देर हो जाएगी. कृपया करके अपनी आवाज उठाइए. और वह लालची लड़की जो कुछ दिन सुशांत के साथ रही. असल में जिसने उनके साथ ऐसा किया वह आजाद पंछी की तरह घूमेंगे. और बेगुनाह को सजा मिलेगी.
सीरियल पवित्र रिश्ता के डायरेक्टर कुशल जावेरी सुशांत के काफी अच्छे दोस्त थे. उन्होंने बताया कि जुलाई 2018 से 2019 तक उनकी सुशांत से मुलाकात हुई. दिल बेचारा की शूटिंग काफी पहले शुरू हो गई थी. इस फिल्म का नाम पहले कीजी और मैनी रखा था. लेकिन बाद में नाम बदलकर ‘दिल बेचारा’ रख दिया गया. और काफी दिन से यह फिल्म रुकी हुई थी. लेकिन इस मूवी को डिज्नी हॉटस्टार पर पेश कर दिया गया है.
ये भी पढ़े, ED ने रिया चक्रवर्ती को भेजा समन, 7 अगस्त को होगी पूछताछ