– फिल्मेनिया टीम
लॉकडाउन में फिल्म इंडस्ट्री के कामकाज ठप हुए पड़े हैं लेकिन बहुत से ऐसे कलाकार हैं जो इस लॉकडाउन में भी अपनी क्रिएटिविटी से जरूरी मुद्दों पर लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। ऐसे ही बॉलीवुड अभिनेता अमरेंद्र शर्मा इस 10 जून को एक म्यूजिक वीडियो लेकर आये हैं। बटोही नाम से आये इस म्यूजिक एलबम का गाना ‘चल रे बटोही चल रे आपन गांव’ दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है.
इस गाने का पोस्टर कुछ दिन पहले अमरेंद्र शर्मा ने ऑफिसियल अकॉउंट से शेयर करके के बताया कि वो मौजूदा समय मे मजदूरों के हालात पर एक म्यूजिक वीडियो लेकर आ रहे हैं. पेशे से अभिनेता अमरेंद्र शर्मा आजकल अपनी के गायकी के माध्यम से सामाजिक मुद्दों को उठा रहे हैं. उनके अंदर के इस गायकी वाले हुनर को लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं. इस वीडियो को अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने भी अपने ऑफिसियल अकॉउंट से शेयर किया है. ये वीडियो रिलीज होते ही सोशल मीडिया में वायरल हो गयी.
इस गाने में अभिनय और गायन दोनों भूमिका में अमरेंद्र शर्मा हैं उनके साथ लड्डू भी इन वीडियो में दिखाई देंगे. इस गाने के बोल अभिजीत मिश्र ने लिखे हैं। इसमें म्यूजिक मनु वर्मा का है और इस वीडियो को शैलेंद्र तिवारी ने डायरेक्ट किया है. वहीं एडिटिंग प्रेम निकम ने और सिनेमेटोग्राफी चंदन झा ने किया है.
ये भी देखें- अमरेंद्र शर्मा का गीत ‘कैसी दुनिया बनाई रे’
आपको बताते चले कि इस वीडियो के पहले भी अमरेंद्र शर्मा ने पंकज शर्मा द्वारा लिखा गीत ‘कैसी हमने ये दुनिया बनाई रे’ पर एक म्यूजिक वीडियो बनाया था जो मौजदा हालात पर ही थी, उसे भी दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया था.