Fri. Mar 29th, 2024

It’s All About Cinema

Manoj मुंतशिर ने बिहार पुलिस को मदद देने की कही बात , कहा- जांच में नहीं आनी चाहिए रुकावट

1 min read

बिहार पुलिस सुशांत के आत्महत्या मामले की पहेली का हल निकालने में पूरा प्रयास कर रही है. लेकिन मुंबई पुलिस के योगदान न करने से बिहार पुलिस को मुश्किलों का सामना करना पड़ा. इसी को लेकर अब गीतकार Manoj मुंतशिर ने बिहार पुलिस को सहयोग करने की इच्छा जताई है. सुशांत मामले में चल रही इंवेस्टिगेशन ना रुके इसीलिए गीतकार अपना आफिस और साथ ही गाड़ी व ड्राइवर देने के लिए तैयार है.

filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/ Manoj

सुशांत के पिता के हित में बोले मनोज

गीतकार Manoj ने सीबीआई मांग के खिलाफ बोलने वालों पर निशाना साधते हुए ट्विटर पर अपने विचारों को उजागर किया. ट्वीट में लिखा कि मुझे उन सभी की नियत पर शक है जो सुशांत मामले को सीबीआई के हाथों में नहीं सौंपना चाहते. यह साफ है कि किसी बड़ी शख्सियत को बचाने की कोशिश हो रही है. और झूठ के ऊपर झुठ बोल रहे हैं . एक 74 साल का लाचार पिता आपकी ओर उम्मीदों भरी नजरों से देख रहा है. अपने इसी ट्वीट को रिट्वीट में बिहार पुलिस को सपोर्ट करते हुए लिखा- ऐसी जानकारी में है कि बिहार पुलिस को मुंबई में ठहरने और इधर उधर जाने में कोई सहायता नहीं मिली है. मैं अपना आफिस खाली करने को तैयार हूं जहा हर तरह की सुविधा उपलब्ध है. गाड़ी और ड्राइवर भी मिल जाएगी बस किसी भी हालत में जांच पड़ताल नहीं रुकनी चाहिए.

सुप्रीम कोर्ट ने लगाई मुंबई पुलिस को फटकार

हाल ही में मुंबई पुलिस पर बिहार से जांच करने आए पुलिस अफसर विनय तिवारी को जबरन क्वारंटाइन करने का आरोप लगा है. उसी तर्ज पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान बिहार के पुलिस अधिकारियों को क्वारंटाइन करने पर मुंबई पुलिस को फटकार लगाई. कहा कि मुंबई पुलिस पेशे से सम्मानित प्रतिष्ठा रखती है और इसके बावजूद भी उनका ऐसा करना कोई अच्छा संदेश नहीं पहुंचा रहा है.

ये भी पढ़े, कंगना ने Aditya ठाकरे के ट्वीट पर खिल्ली उड़ाते हुए पूछे 7 सवाल

Simran Sachdeva