हाल ही में हुए एक मीडिया इंटरव्यू में अभिनेत्री महिमा चौधरी ने निर्माता, निर्देशक Subhash घई पर संगीन आरोप लगाए थे. उनका आरोप था कि सुभाष ने उन्हें धमकाया था और उन्हें हर जगह से हटाने की कोशिश भी की थी. सुभाष के इस व्यवहार से महिमा काफी नाराज और परेशान भी थी. अब महिमा के आरोप लगाने के बाद सुभाष की तरफ से एक बड़ा बयान सामने आया है.
महिमा ने मांगी थी माफी
एक मीडिया रिपोर्ट के जरिए निर्देशक Subhash घई ने महिमा चौधरी के लगाए इल्ज़ामों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, ‘मेरी कंपनी ने उन्हें कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन करने के लिए नोटिस भेजा था. मीडिया और इंडस्ट्री ने बहुत रिएक्ट किया, जिसके बाद मैंने मुक्ता के साथ उनका कॉन्ट्रैक्ट कैंसिल कर दिया. इसके तीन साल बाद वह अपने परिवार के साथ आईं और माफी मांगी. मैंने उन्हें माफ कर दिया और हम फिर से दोस्त बन गए.’
ये भी पढ़े, Mahima चौधरी ने सुभाष घई पर काम न देने को लेकर लगाए गंभीर आरोप
सुभाष ने महिमा को लेकर रखा बयान
मीडिया रिपोर्ट में Subhash घई ने यह भी कहा था कि ‘मैं इस खबर को पढ़कर चकित हूं. महिमा और मैं आज तक बहुत अच्छे दोस्त हैं और अभी भी संदेशों के माध्यम से संपर्क में हैं. वह आज की बहुत अच्छी और परिपक्व महिला है. उन्होंने बताया कि किस तरह से 23 सालों के बाद से ‘परदेस’ के गीत ‘आई लव माइ इंडिया’ से हर इवेंट में उनका स्वागत किया जाता है. वास्तव में मैं उनके महान हावभाव की प्रशंसा करता हूं’
बता दें कि निर्देशक सुभाष घई और अभिनेत्री महिमा चौधरी के बीच यह कहा सुनी सुभाष घई की फिल्म ‘परदेस’ से शुरू हुआ था. सुभाष घई अपने समय के बेहतरीन फिल्म निर्देशकों की गिनती में आते हैं. इन्होंने कई सारी बड़े स्टार्स के साथ हिट फिल्में दी हैं.