1997 में आई सुभाष घई की फिल्म ‘परदेस’ जिसमें मुख्य भूमिका में अभिनेत्री Mahima चौधरी और बॉलीवुड के अभिनेता शाहरुख खान नजर आए थे. इस फिल्म से महिमा के फिल्मी करियर को एक नया मोड़ मिला था. इसके बाद महिमा ने आखिरी बार निर्देशक अग्निदेव चटर्जी की फिल्म ‘डार्क चॉकलेट’ में काम किया था. अब खबर सामने आई है की महिमा ने सुभाष घई के ऊपर एक बड़ा आरोप लगाया है. साथ में टीवी की एक एक्ट्रेस भी उन पर आरोप लगाते हुए सामने आई है.
धमकाया गया था महिमा को
हाल ही में हुए एक मीडिया इंटरव्यू में मॉडल और बॉलीवुड की अभिनेत्री Mahima चौधरी ने निर्देशक सुभाष घई का उनको धमकाने को लेकर एक गंभीर आरोप लगाया है. महिमा ने कहा कि “मुझे सुभाष घई ने बुली किया था. वह मुझे कोर्ट तक लेकर गए और मेरा पहला शो भी कैंसिल करना चाहते थे. वह दौर मेरे लिए काफी तनावपूर्ण था. उन्होंने सभी प्रोड्यूसर्स को मैसेज भेज दिया था कि मेरे साथ किसी को काम नहीं करना चाहिए”. उन्होंने फिर बताया “अगर आप 1998 और 1999 के ट्रेड गाइड मैगजीन का कोई इशू उठाकर देखें तो उन्होंने एड दिया था कि अगर किसी को मेरे साथ काम करना है तो पहले उनसे कॉन्टैक्ट करें नहीं तो ये कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन होगा. लेकिन मैंने ऐसा कोई कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया था, जिसमें लिखा हो मुझे उनकी इजाजत लेनी होगी”.
ये भी पढ़े, Dance रियालिटी शो नच बलिए सीजन 10 के जज बनेगें बिपाशा बसु, डेविड धवन और वैभवी मर्चेंट
महिमा के समर्थन में थे सेलेब्स
निर्देशक सुभाष घई का Mahima को इस तरह सारे कामों से रोकने पर तब कई सेलेब्रिटियां उनके समर्थन में उतरे थे. उन्होंने बताया कि “उस मुश्किल दौर में सलमान खान, संजय दत्त, डेविड धवन और राजकुमार संतोषी, ये चारों मेरे साथ खड़े रहे. डेविड धवन ने मुझे कॉल कर कहा था कि चिंता मत करो और उन्हें बुली मत करने दो. इन चारों के अलावा किसी ने मुझे कॉल नहीं किया”. मॉडल और टेलीविजन अभिनेत्री केट शर्मा ने भी अपने साथ हुए छेड़छाड़ का सुभाष घई पर संगीन आरोप लगाया है.