
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में छिड़ी नेपोटिज्म की बहस को लेकर सबसे ज्यादा करण जौहर और महेश भट्ट को ट्रोल किया गया है. वहीं Mahesh भट्ट की फिल्म सड़क 2 को डिजनी हॉटस्टार प्लस पर रिलीज किया जा चुका है. और फिल्म को आईएमडीबी पर 10 में से सिर्फ 1.1 रेटिंग्स मिली है. यूजर्स इस फिल्म को लगातार नापसंद करते हुए डिसलाइक कर बॉयकॉट की मांग भी कर रहे हैं.

सड़क 2 का नहीं रहा अच्छा प्रदर्शन
बॉलीवुड फिल्म निर्देशक Mahesh भट्ट की फिल्म ‘सड़क 2’ को OTT प्लेटफॉर्म के जरिए डिज्नी हॉटस्टार प्लस पर रिलीज किया जा चुका है. और इस फिल्म को दर्शक लगातार नापसंद कर रहें है. इस फिल्म को बहुत ही खराब रेटिंग मिली है. IMDB पर 10 में से सिर्फ 1.1 रेटिंग दी गई है. इस फिल्म को देख यूजर नेगेटिव कमेंट कर रहे हैं. साथ ही कोई फिल्म को फ्लॉप तो कोई समय बर्बाद करने जैसा कह रहा है. बता दें सड़क 2 के ट्रेलर और यूट्यूब के गानों को भी दर्शकों ने पसंद नहीं किया था. तभी यूजर्स ने ट्वीट और कमेंट कर इस फिल्म को नापसंद फिल्म बनाए जाने की बात कही थी. वहीं यूट्यूब पर सबसे ज्यादा डिसलाइक किया जाने वाला दूसरा वीडियो बन चुका है.
महेश भट्ट ने 21 साल बाद की वापसी
Mahesh भट्ट ने 21 साल बाद सड़क 2 के साथ बॉलीवुड में वापसी की है. इस फिल्म को उन्होंने ही डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया है. साल 1991 में आई ब्लॉकबस्टर सड़क फिल्म का यह रीमेक है. फिल्म में आलिया भट्ट, पूजा भट्ट, आदित्य रॉय कपूर और संजय दत्त की अहम भूमिका है. वहीं सुशांत केस में रिया चक्रवर्ती के साथ भी महेश भट्ट पर कई आरोप लगाए गए हैं.
ये भी पढ़े श्वेता सिंह Kirti ने शेयर किया एक ड्रग्स ग्रुप के चैट्स, रिया समेत कई लोग हैं शामिल