सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद छिड़े नेपोटिज्म विवाद में कई स्टार्स को घेरे में लिया गया है. जिसमें सेलिब्रिटीज को खूब भला बुरा कहा जा रहा है. तो अब Mahesh भट्ट के निर्देशन में बनी आलिया भट्ट की फिल्म ‘सड़क 2’ का पोस्टर रिलीज होने के बाद लोगों का गुस्सा टूट पड़ा है. और इस फिल्म को बॉयकॉट करने की मांग की जाने लगी है. वहीं लोग फिल्म का विरोध कर इसे नापसंद फिल्म बनाए जाने की बात कहने लगे हैं.
फैंस ने ट्वीट कर जताई नाराजगी
सुशांत के जाने के बाद बॉलीवुड में एक बहस शुरू हो गई है. आपस में ही स्टार्स एक दूसरे को निशाना बनाने लगे हैं. हाल ही में गुरुवार को आलिया भट्ट की फिल्म ‘सड़क 2’ का पोस्टर रिलीज होते ही यूजर ट्विटर पर #BoycottBollywood के साथ Boycott SADAK2 कर इसका विरोध कर रहें हैं. यूज़र्स ट्वीट कर भला बुरा कहने लगे हैं. एक यूजर ने ट्वीट कर कहा कि हम पूरी कोशिश करेंगे की इस फिल्म को नापसंद फिल्म बनाया जाए. वहीं दूसरे यूज़र ने लिखा कि सुशांत के जाने के बाद अब हमारी लड़ाई ऐसी ही चलती रहेगी. और अब लोग अपने अपने अंदाज़ में ट्वीट कर Mahesh भट्ट और आलिया भट्ट को सबक सिखाने की बात कह रहें हैं.
आलिया भट्ट के साथ कौन होंगे इस फिल्म में शामिल
Mahesh भट्ट की इस फिल्म में आलिया भट्ट उनकी बहन पूजा भट्ट और संजय दत्त साथ ही आदित्य रॉय कपूर नजर आएंगे. सड़क 2 की कहानी को खुद ही महेश भट्ट ने लिखा है. और अपनी इस फिल्म के साथ महेश भट्ट 21 साल बाद इसका सीक्वल लेकर आएंगे. वहीं फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाने वाला था पर कंपनी फॉक्स स्टार स्टूडियो से इसे ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज करने के आदेश दिए गयें हैं. सुशांत मामले में महेश भट्ट को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था.
ये भी पढ़े, Rhea देती थी सुशांत को दवा की ओवरडोज, सुशांत मामले में बड़ा खुलासा