सुशांत सिंह राजपूत केस में शुरू से ही महेश भट्ट पर शक बना हुआ है. सुशांत से जुड़े महेश भट्ट और रिया चक्रवर्ती की कई बातें आए दिन सामने आती रहती है. महेश भट्ट वही शख्स हैं जिन्होंने सुशांत के निधन के बाद सबसे पहले ट्वीट कर बताया था कि सुशांत डिप्रेशन से गुजर रहे थे. वहीं अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि रिया चक्रवर्ती और Mahesh भट्ट के बीच हुए चैट वायरल हुई हैं. जिसमें महेश भट्ट और रिया के बीच सुशांत व रिया के संबंधों को लेकर कई बातें की गई है. साथ ही कई राज से पर्दा भी उठा है.
चैट से हुए कई खुलासे
सुशांत के निधन के बाद से खबर आ रही थी कि 8 जून को रिया चक्रवर्ती ने अपने मन से सुशांत का घर नहीं छोड़ा था. बल्कि सुशांत ने उनको घर छोड़ने के लिए कहा था. रिया चक्रवर्ती ने भी मुंबई पुलिस को अपने दिए बयान में इसी बात का जिक्र किया है. लेकिन Mahesh भट्ट और रिया चक्रवर्ती के बीच हुए चैट से कई खुलासे हुए हैं. जिसमें साफ तौर पर देखा जा रहा है कि रिया सुशांत के साथ बिल्कुल भी खुश नहीं थी और वह अपनी मर्जी से सुशांत का घर छोड़ कर गई थी. 8 जून को सुशांता का घर छोड़ने के बाद रिया ने महेश भट्ट को मैसेज किया था मैसेज कर लिखा था कि आयशा आगे बढ़ गई है. भारी दिल और शांति के साथ.
रिया चक्रवर्ती कर रही है महेश भट्ट को शुक्रिया अदा
रिया चक्रवर्ती Mahesh भट्ट को मैसेज कर शुक्रिया अदा कर रही हैं. रिया ने अपने मैसेज में लिखा आपसे आखरी बात जिसने मेरी आंख खोल दी. आप मेरे एंजेल है आप तब भी थे और आज भी हैं. महेश भट्ट ने रिया को रिप्लाई देते हुए कहा अब पीछे मुड़कर मत देखना. अपने पिता को मेरा प्यार देना. अब वह काफी खुश होंगे. रिया और महेश भट्ट के इन सब बातों से साफ तौर पर अंदाजा लगाया जा रहा है कि रिया चक्रवर्ती के पिता इस रिश्ते से खुश नहीं थी. इस चैट में महेश भट्ट के बातों से लग रहा है कि वो रिया को अपने बेटी की तरह मान रहे हैं और साथ ही तारीफ कर रहे हैं कि उन्होंने इतनी हिम्मत दिखाई.
ये भी पढ़े, सुब्रमण्यम Swamy ने सीबीआई को दिया सुझाव, कहा-हाईप्रोफाइल मौतों से लें मदद