- मुंबई ब्यूरो
Ayushmann Khurrana अभी भी अपने पिता के निधन के गम से उबर रहे हैं. शिवरात्रि के दिन, आयुष्मान ने शिव कैलाश भजन गाया, जिसे उनके पिता उनसे सुनने के लिए इंतज़ार किया करते थे.
आयुष्मान ने आज इस खूबसूरत भजन को अपने सोशल मीडिया पर अपलोड किया:
https://www.instagram.com/reel/C4PdWyjNckY/?igsh=MTM4cHo1eDBkNnp2cg==
और एक भावनात्मक नोट लिखा, “#महाशिवरात्रि हमेशा हमारे घर में एक पारिवारिक मामला रहा है. पापा मम्मी @अपारशक्ति और मैं हर साल सेक्टर-6 पंचकुला मंदिर जाते थे. पिछले साल जब मेरे पिता का निदान हुआ, तो भगवान शिव के एक उत्साही शिष्य होने के नाते, उनमें अकेले शिवरात्रि के दौरान मंदिर जाने का साहस था. उनके बिना यह हमारी पहली शिवरात्रि है.”
“लव सेक्स एंड धोखा 2” में होगा असली से डिजिटल दुनिया का सफर, नया Motion Poster हुआ रिलीज
वह आगे कहते हैं, “अपने अंतिम दिनों के दौरान, उन्होंने मुझसे @paddyshivoham के इस भजन की प्रस्तुति उन्हें भेजने का अनुरोध किया था. जब भी पापा ये सुनते थे तो कहते थे कि बेटा आपकी आवाज में ये बहुत अच्छा लगेगा. ❤️🙏🏽”