सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस में महाराष्ट्र के गृह मंत्री Anil Deshmukh ने सीबीआई जांच की याचिका ख़ारिज करते हुए पुलिस जांच के लिए कहा है. साथ ही कहा है कि हमें महाराष्ट्र पुलिस पर पूरा भरोसा है. सुशांत मामले मे सीबीआई जांच की कोई जरूरत नहीं है.
लोगों के पत्र और ट्वीट के बारे में दी जानकारी
महाराष्ट्र गृह मंत्री Anil Deshmukh ने सुशांत केस में सीबीआई जांच के लिए मना कर दिया है. उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस अपना काम बखूबी कर रही है. हमें पूरा भरोसा है कि वह जल्द ही सुशांत की मौत से जुड़े सुराग़ सबके सामने लेकर आएगी. वहीं Anil Deshmukh ने यह भी कहा, मुझे कई लोगों के ट्वीट और पत्र भी मिलें है पर मुझे नहीं लगता कि इस केस के लिए सीबीआई जांच की जरूरत है. सुशांत को न्याय जल्द ही मिलेगा. उनकी मौत से जुड़ी सारी खबर हम आपको देते रहेंगे. आप सब लोग संयम बनाए रखें.
गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को लेकर हुआ खुलासा
खबरों के अनुसार इन दिनों पुलिस सुशांत और उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के रिश्ते के बारे में ज्यादा पूछताछ कर रही है. रिया से हर छोटी से बड़ी चीज उनका बैंक बैलेंस अकाउंट हर चीज की इंक्वायरी की जा रही है. वहीं पता चला है कि रिया चक्रवर्ती सुशांत के पैसों से अपना सारा खर्च चला रही थी. इस केस में पुलिस सुशांत की बहन मीतू को बुलाकर सुशांत की पर्सनल लाइफ के बारे में पूछताछ करेगी.
ये भी पढ़ें- सुशांत को समर्पित फिल्मेनिया ऑनलाइन मैगजीन का दूसरा अंक
कुछ दिन पहले सुब्रमण्यम स्वामी ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर सीबीआई जांच की मांग की थी और ट्वीट कर बताया था कि सीबीआई जांच के लिए प्रयुक्त वकील नियुक्त किया है. शेखर सुमन और रूपा गांगुली ने भी सुशांत केस में सीबीआई जांच की मांग की है. साथ ही उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने अमित शाह को टैग करते हुए लिखा कि मुझे सरकार पर पूरा भरोसा है. कृपया करके सुशांत के लिए सीबीआई की जांच शुरू करवाएं मुझे उनकी सुसाइड का कारण जानना है.