सुशांत सुसाइड मामले में चल रही जांच पड़ताल में अब तक कई बातें सामने आ चुकी है. कई लोगों ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और सुशांत के लिए इन्साफ की मांग भी कर रहे हैं. एक तरफ सुशांत के मामले पर जांच कर रही मुंबई पुलिस पर लोग सवाल उठा रहे हैं. तो इसी कड़ी में CM उद्धव ठाकरे के एक बयान पर कंगना रनौत ने उन पर सवाल खड़ा कर दिया है. पहले से कंगना का सुशांत के सुसाइड को मर्डर बताना वहीं अब उद्धव ठाकरे का सुसाइड बताने को लेकर यह मामला एक और नया मोड़ की और इशारा कर रहा है.
महाराष्ट्र के सीएम ने मंगा सबूत
हाल ही में महाराष्ट्र के CM उद्धव ठाकरे ने मुंबई पुलिस के सुशांत सुसाइड केस का समाधान ना निकालने की क्षमता पर उठाये गए सवाल पर एक बयान रखा है. उन्होंने कहा कि “मैं उन लोगों की निंदा करना चाहूंगा जो पुलिस की क्षमता पर सवाल उठा रहे हैं. मुंबई पुलिस अयोग्य नहीं है. अगर किसी के पास इस मामले के बारे में कोई सबूत है तो वे इसे हमारे पास ला सकते हैं और हम पूछताछ करेंगे और दोषियों को दंडित करेंगे. कृपया इस मामले को महाराष्ट्र और बिहार के बीच टकराव पैदा करने के बहाने के रूप में इस्तेमाल न करें”. उद्धव ठाकरे का यह बयान एक मीडिया रिपोर्ट के ज़रिये आया है.
कंगना ने महाराष्ट्र के सीएम पर उठाए सवाल
महाराष्ट्र के CM उद्धव ठाकरे के सुशांत मामले में सबूत मांगने को लेकर कंगना रनौत के टीम ने सवाल करते हुए तीन ट्वीट किए. पहले में उन्होंने कहा कि “कंगना को चुप कराने के लिए कई चीजें की जा रही हैं, मूवी माफिया और राजनीति माफिया ने इस हत्या में हाथ मिलाया है. वे अनुमान लगा रहे हैं कि कंगना को कुछ भी नहीं उसे डराती है, यहां तक कि छोटी-मोटी चालें करने की भी जरूरत नहीं है… दूसरे ट्वीट में सवाल करते हुए लिखा कि “दुनिया का सबसे अच्छा CM कह रहे हैं कि मुझे सबूत दो, मुंबई पुलिस ने क्राइम साइट को सील भी नहीं किया है और ना ही बालों के निशान या अंगुली के निशान को हासिल किया है. लेकिन मूवी माफिया के बेस्ट सीएम हम से मांग रहे है इसका प्रमाण”. आखिरी में कंगना के टीम ने लिखा “सुशांत के परिवार और मित्र समीता ने पुष्टि की है कि वह उस इंडस्ट्री को छोड़ना चाहता था जिससे उसका दम घुटता था और भयभीत था. वह कहता रहा कि वे उसे मार देंगे और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री ने उसकी हत्या को 2 मिनट में आत्महत्या घोषित कर दिया, और मूवी माफिया दरिंदों ने मानसिक बीमारी अभियान शुरू किया”. फ़िलहाल कंगना के टीम से किया गया महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे को यह तीन ट्वीट का कोई जवाब नहीं आया है.
ये भी पढ़े, कंगना Ranaut का बड़ा आरोप, देर रात चली घर के बाहर गोली