Thu. Mar 28th, 2024

It’s All About Cinema

महज 3 घंटे में शूट हुई अक्षय कुमार की लघु फिल्म रिलीज

1 min read

फिल्मेनिया टीम

भारत में जब से लॉक डाउन लगा है तब से फिल्म इंडस्ट्री के कामकाज ठप पड़े हुए थे, लेकिन 1 जून से सरकार ने अनलॉक 1.0 की शुरुआत कर दी है. अब सभी कामकाज धीरे-धीरे जरूरी गाइडलाइंस का पालन करते हुए शुरू हो रहे हैं. फिल्म इंडस्ट्री भी अब अपने कामकाज की शुरुआत करने लगी है. इसी लॉक डाउन के खुलने पर आधारित एक शॉर्ट फिल्म लेकर आये हैं अक्षय कुमार.

अक्षय की इस शॉर्ट फिल्म को पैडमैन वाले निर्देशक आर.बाल्की ने निर्देशित किया है. इस शॉर्ट फिल्म में अक्षय के साथ अतुल श्रीवास्तव गांव के मुखिया के किरदार में हैं. इस शॉर्ट फिल्म को लॉक डाउन के दौरान मात्र 3 घंटे में शूट किया गया. अक्षय वैसे ही भारत सरकार के स्वच्छ भारत अभियान के ब्रांड अम्बेसडर हैं और भारत सरकार ने लॉक डाउन खुलने के बाद की जरूरी सावधानियों के लेकर जागरूकता फैलाने वाले शॉर्ट फिल्म के लिए अक्षय को ही चुना. इस शॉर्ट फिल्म को पीआईबी ने अपने ट्विटर अकॉउंट से ट्वीट भी किया.

सोर्स- पीआईबी इंडिया ट्विटर

इस शॉर्ट फिल्म में अक्षय बबलू नामक एक युवक के किरदार में हैं. वो लॉक डाउन खुलने के बाद घर से बाहर निकलते दिखाई देते हैं जिसपर गांव के मुखिया उन्हें टोकते हुए कहते हैं कि लॉक डाउन खत्म नहीं हुआ, टहलने निकल गए. इस पर अक्षय जवाब देते हैं, “टहलने नहीं काम पर वापस जा रहा हूँ.” मुखिया फिर पूछते हैं,”डर नहीं लगता वायरस पकड़ लेगा.” इस पर अक्षय जवाब देते हैं कि पहले लगता था लेकिन फिर पता चला कि मैंने अगर पूरी सावधानी बरती तो यह बीमारी होने की संभावना कम है. सबसे महत्वपूर्ण है मास्क, फिर समय-समय पर हाथ धोते रहें. इसके साथ ही सबसे महत्वपूर्ण बात, दूसरों से कम से कम दो गज की दूरी बनाए रखना. इसी तरह वो लगभग डेढ़ मिनट की इस शॉर्ट फिल्म में कई जरूरी सावधानियों का जिक्र करते हुए लॉक डाउन में कामकाज करने के लिए प्रेरित करते हैं.

इस शॉर्ट फिल्म के शूट के लिए 22 और 23 मई की तारीख को चुना गया था लेकिन मुंबई के कमिश्नर के परमिशन से ये 25 मई को शूट हुई और वो भी मात्र 3 घंटे में. वैसे तो कितनी भी छोटी फिल्म हो सेट पर 50 से 60 लोग आमतौर पर रहते ही हैं लेकिन लॉक डाउन के कारण इसमें मात्र 20 क्रू मेंबर ही शामिल हुए.