2020 में बॉलीवुड इंडस्ट्री को मानो कोई बुरी नजर ही लग गई हो. जहां एक तरफ इस साल में कई दिग्गजों के निधन से पुरे बॉलीवुड को भाड़ी नुकसान हुआ है. वहीं दूसरी तरफ कई प्रचलित लोगों के अस्वस्त होने की खबर से सबको काफी निराश भी किया है. इसी कड़ी में अब बॉलीवुड के निर्देशक Nishikant कामत की भी खराब तबीयत होने की खबर आ रही है. बॉलीवुड में बतौर निर्देशक निशिकांत ने फिल्म ‘मुंबई मेरी जान’ से अपना पहला डेब्यू किया था.
निशिकांत को है लीवर सिरोसिस
‘दृश्यम’, ‘मदारी’, जैसे फिल्म और बॉलीवुड के अभिनेता जॉन इब्राहिम, इरफान खान जैसे कई और बड़े कलाकारों के साथ काम करने वाले निर्देशक Nishikant कामत की आस्वस्त होने की खबर से सबके धड़कने बढ़ा दी है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह पता चला है की निशिकांत कई दिनों से ही लीवर सिरोसिस से पीड़ित है. हालांकि उनके तबियत में सुधार भी आने भी बात आई थी. लेकिन अचानक से ही उनकी स्तिथि गंभीर हो गई. फिलहाल उन्हें हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया जा चूका है.
जल्द ठीक होने की कर रहे हैं कामना
निर्देशक Nishikant कामत की खराब तबियत की खबर आने की बाद बॉलीवुड में हलचल सी मच गई है. कुछ लोगों ने तो अपने सोशल मीडिया के जरिए उनके अच्छे स्वास्थ्य होने की उन्हें अच्छी कामना भी दी है. निर्देशक, राहुल ढोलकीया ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “निशि के लिए प्रार्थना करें . वह एक अच्छा इंसान है. एक अच्छा फिल्म निर्माता भी है”. तो दुसरी और निर्माता अशोक पंडित ने भी ट्वीट कर कहा “अच्छी तरह से जल्द ठीक हो जाओ मेरे दोस्त फिल्म निर्माता. वह हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती है और गंभीर हालत में है”. Nishikant कामत ने केवल निर्देशक में ही नहीं बल्की अभिनय में भी अपना किस्मत आजमाया था. वह हिंदी और मराठी के कुछ फिल्मों में अभिनय करते हुए दिखे थे. निशिकांत ने अपना करियर की शुरुआत मराठी जगत के फिल्म ‘डोम्बिवली फास्ट’ से बतौर निर्देशक से ही किया था.
ये भी पढ़े, संजय Dutt ने अपने स्वास्थ्य के कारण फिल्मों से ब्रेक लेने का किया ऐलान