Tue. Apr 23rd, 2024

It’s All About Cinema

‘लौट आओ सुशांत भाई’: तुम्हारा चिट्टू

1 min read

– आलोक पांडेय

एम एस धोनी, काई पो छे, सोन चिरैया और छिछोरे जैसी हिट फिल्में और पवित्र रिश्ता जैसे धारावाहिक से स्टार बने सुशांत सिंह राजपूत इस दुनिया में नहीं रहे. इस खबर से सिने जगत और उसके बाहर के भी सारे लोग सदमें में हैं. हर कोई उनकी जिंदादिली को याद कर उनकी सुसाइड की ख़बरों को यकीन से परे बता रहा है. ऐसे ही एम एस धोनी में उनके सह कलाकार रहे चिट्टू के नाम से मशहूर अभिनेता आलोक पांडेय ने सुशांत के अपने साथ और धोनी के शूट के दिनों की याद साझा करते हुए कहा- 

अब तक सदमे में हूं. दर्जनों बार कोशिश की, पर यकीन को भी यकीन नहीं दिला पा रहा कि यह सच है. ऐसी जिंदादिली और जीवटता के साथ जीने वाला इंसान और सुसाइड. लग रहा अभी झटके के साथ नींद खुलेगी और लगेगा यह कोई बुरा सपना था. एक ही फिल्म साथ की थी हमनें, पर उस एक फिल्म की सैकड़ों यादें आज भी आज भी ताजे फूलों की तरह मन में कैद हैं. धोनी द अनटोल्ड स्टोरी ने मुझे जितनी शोहरत दी उससे कहीं ज्यादा सुशांत जैसा प्यारा सहकलाकार दिया. वो सेट पर बिलकुल किसी बड़े भाई और दोस्त सा प्यार देना,  मस्ती-मजाक करना,  चोरी-चुपके पीछे से आकर कन्धा दबा देना, एक बार फिर से आकर वैसे ही झटका दे दो भाई… दिल को यकीन दिला दो कि यह सारी खबरें, सारी बातें बिलकुल अफवाह हैं, कोरी अफवाह. तुम्हारी वो आध्यात्मिक बातें, ‘यार आलोक इतना तो देख लिया इतने कम समय में. शोहरत, कामयाबी, पैसा पर अब लगता है, ‘क्या है ये,  कुछ भी तो नहीं.’ फिर जब मैं कहता तो क्या मैं गाँव लौट जाऊं, खिलखिलाते हुए तुम कहते ‘अरे नहीं-नहीं गाँव मत लौट भाई’. बाद के दिनों में भी जब इंस्टाग्राम पर तुम्हें लिखा तो तुमनें यही कहा, ‘ बस मैसेज में ही बातें करेगा, आकर मिल भी ले. मैसेज में मुझे अच्छी एक्टिंग के लिए बधाई भी दी थी तुमनें, यूं मिलने का कहकर मुलाकात अधूरा छोड़ कैसे जा सकते हो तुम !! लौट आओ भाई…कम से कम यह यकीन दिलाने के लिए ही सही कि हमारे मुलाकात की उम्मीदें अभी जिन्दा हैं.

1 thought on “‘लौट आओ सुशांत भाई’: तुम्हारा चिट्टू

Comments are closed.