Thu. Mar 28th, 2024

It’s All About Cinema

क्यों सुशांत के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुई Ankita ?

1 min read

दिवगंत सुशांत की मृत्त्यु ने सिर्फ उनके परिवार वालों को ही नहीं बल्कि उनके प्रशंसकों व उनके दोस्तों को भी काफी निराश कर दिया है. उनके निधन के बाद से लगातार उनसे जुड़ा हर व्यक्ति उनको याद कर रहा है. सुशांत की पूर्व गर्लफ्रेंड Ankita लोखंडे भी उनके सुसाइड से काफी आहत हैं. सुशांत के आत्महत्या के पहले और बाद भी अंकिता का उनके परिवार वालों के साथ पूरा संपर्क रहा है. हाल में ही एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेत्री अंकिता ने बताया की वह अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के अंतिम संस्कार में उन्हें आखरी अलविदा नहीं दे पाई थी. बता दें कि अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने सुशांत के इन्साफ के लिए एक पोस्ट भी शेयर कर लिखा कि सच्चाई की हमेशा जीत होती है.

filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/ ankita

अंतिम संस्कार में जाने की हिम्मत नहीं जुटा सकीं अंकिता लोखंडे

हाल ही में हुए एक मीडिया इंटरव्यू में दिवगंत सुशांत की पूर्व गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री Ankita लोखंडे ने बताया कि क्यों नहीं हो पाई थी सुशांत के अंतिम संस्कार में शामिल. अंकिता ने एक रिपोर्टर का उल्लेख कर कहा कि “एक रिपोर्टर ने मुझे कॉल किया था और कहा था कि अंकिता सुशांत ने सुसाइड कर लिया है. मैंने तुरंत ही खबर को चालू किया और सुशांत की मौत की खबर देखी तो मेरे पैरों तले ज़मीन खिसक गई. मुझे लगा जैसे मैं खत्म हो चुकी हूँ. मैंने फैसला किया था कि मैं उसके अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाऊंगी क्योंकि मुझे पता था कि अगर मैं सुशांत को उन हालातों में देखती तो मैं उस दृश्य को कभी भुला ही नहीं पाती”. सुशांत के निधन की खबर के बाद ही अंकिता उनके घर उनके परिवार वालों से मिलने गईं और उनके बुरे वक्त में उनका पूरा साथ भी दिया.

ये भी पढ़े, सुशांत की Bank अकाउंट डिटेल्स आई सामने, पूजा के नाम पर निकाले गए थे पैसे

अपने फैंस से था सुशांत का बड़ा लगाव

मीडिया में हुए इंटरव्यू में Ankita लोखंडे से काफी कुछ पूछा गया था जिसमें से एक सवाल था कि क्यों सुशांत अपने फैंस से सोशल मीडिया पर इतना कनेक्टेड रहते थे. अंकिता ने जवाब में कहा कि “वह कहता था कि मुझे मेरा समय फैंस को देना होगा क्यूंकि ये ही लोग हैं जो मुझे बनाकर रखेंगे. अगर मैं एक भी बार असफल हुआ तो मेरे पास कोई दूसरा चांस नहीं है वापस ऊपर आने का, क्योंकि हमारे पास कोई गॉडफादर नहीं है. अंकिता ने कहा “सुशांत यह मानता था कि जब तक किसी आर्टिस्ट के लिए कोई तालियां न बजे तो अधूरापन महसूस होता है। वह उन आर्टिस्ट में से एक था जिसके लिए कई सारे चीजें महत्व रखता था। जैसे उसको ये जानना होता था कि वह अगर कोई काम कर रहा है तो क्या दर्शक उससे कनेक्ट कर पा रहे हैं या नहीं. उसे पैसों से भी खास लगाव नहीं था लेकिन उसे अपने आर्ट से बहुत लगाव था”.

Divyani Paul