Salman खान का शो बिग बॉस 14 जल्द ही शुरू होने वाला है. शो के कंटेस्टेंट्स को लेकर कई नाम सामने आ चुके हैं. पिछले कुछ दिनों से खबरें आ रही थी कि सुनील ग्रोवर शो में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लेने वाले हैं, लेकिन सुनील ने इन खबरों को गलत बताया है. हाल ही में शो का पहला प्रोमो रिलीज किया गया, जिसमें नए नाम के साथ नए फॉर्मेट की ओर भी इशारा किया गया पर डेट अभी तक नहीं बताई गई है. निया शर्मा, रामानंद सागर की पोती साक्षी चोपड़ा समेत अब तक कई लोगों के नाम सामने आ चुके हैं, लेकिन किसी भी नाम पर आधिकारिक मुहर नहीं लगी है. वहीं इस बारे में जब सुनील से पूछ गया कि क्या वो सलमान खान के शो बिग बॉस 14 में बतौर कंटेस्टेंट जाना चाहेंगे तो एक्टर ने साफ इनकार कर दिया.
बोरिंग हूं मैं, मसाला नहीं दे पाऊंगा
एक रिपोर्ट के मुताबिक, सुनील ग्रोवर से पूछा गया कि क्या वह Salman के शो बिग बॉस 14 का हिस्सा बनेंगे ? तो उन्होंने कहा, ‘फिलहाल बिग बॉस में जाने का कोई प्लान नहीं है. सुनील ने कहा, मैं अपनी पर्सनल लाइफ में बहुत बोरिंग हूं इसलिए मुझे नहीं लगता कि मैं बिग बॉस के घर में कोई मसाला दे पाऊंगा. घर के अंदर आपको ऐसा रहना पड़ता है जैसा आप हो और मैं खुद को इंट्रेस्टिंग इंसान नहीं समझता’. फिल्मों के बारे में बात करते हुए सुनील ने कहा, ‘फिल्मों में मेरे ऐसे कई रोल्स हैं जो मुझे बहुत पसंद हैं, लेकिन मैंने विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘पटाखा’ में जो रोल निभाया था वो सबसे ज्यादा पसंद है. बल्कि फिल्म ‘भारत’ में मैंने जो रोल प्ले किया था वो भी मुझे बहुत पसंद है’. बता दें कि सुनील ने ‘भारत’ में सलमान के साथ काम किया था. वो इस फिल्म में Salman के बेस्ट फ्रेंड के रोल में नजर आए थे. इस बातचीत में सुनील ने बिगबॉस में जाने को लेकर साफतौर पर ना ही की है. यह पूछे जाने पर क्या वो सलमान के साथ काम करेंगे ? उन्होंने कहा फिलहाल तो ऐसा कुछ नहीं है पर अगर प्रोजेक्ट मिलेगा तो ज़रूर करेंगे.
ये भी पढ़े, Big Boss रियलिटी शो में कोरोना को लेकर हुए ये बदलाव
गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान की है तैयारी
कॉमेडियन सुनील ग्रोवर लॉकडाउन के बाद नए कॉमेडी शो के साथ वापसी करने जा रहे हैं. इस शो का नाम है, “गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान”. इस शो में वह खुद परफॉर्म नहीं करेंगे बल्कि अन्य कॉमेडी स्टार्स को परफॉर्म करते देखेंगे. इस शो को लेकर सुनील काफी उत्साहित हैं. उन्होंने बताया कि मेरे शो का कांसेप्ट और फॉर्मेट एकदम अलग है. यह सोमवार से शुक्रवार तक आएगा. इसे दर्शक कपिल शर्मा शो से कंपेयर करना चाहते हैं तो प्लीज जरुर करें. शो में उनके साथ शिल्पा शिंदे, सुगंधा मिश्रा और उपासना सिंह भी नजर आएंगे. इस शो की शूटिंग जल्द शुरू करने वाले हैं. चर्चा थी की लॉकडाउन के बाद सुनील ग्रोवर द कपिल शर्मा शो में काम करेंगे. लेकिन उन्होंने बताया कि ऐसा कोई प्रोजेक्ट मिला जिसमें दोनों साथ काम कर पाए तो जरूर करेंगे. यह शो स्टार भारत पर प्रसारित किया जाएगा , माना जा रहा है कि इस चैनल को स्टार “कॉमेडी चैनल” का रूप देना चाहता है.