
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से बॉलीवुड में शुरू हुई नेपोटिज्म का असर बॉलीवुड से जुड़े लोगों को ट्रोल करने में नज़र आ रहा है. नेपोटिज्म, स्टार किड्स के विवादों में वरुण धवन, अनन्या पांडे जैसे कलाकारों को सोशल मीडिया में खूब ट्रोल किया जाता है. बॉलीवुड के अभिनेता गोविंदा के भांजे अभिषेक शर्मा उर्फ़ Krushna अभिषेक जो की एक हंसानेवाले और अभिनेता भी है. हाल ही में कृष्णा ने अपने एक इंटरव्यू में नेपोटिज्म और अपने कैरियर को लेकर अपना बयान सामने रखा है. उन्होंने दिवगंत सुशांत के मृत्त्यु का भी जिक्र करते हुए अपना दुख जाहिर किया.

कृष्णा ने रखी अपनी बात
एक मीडिया इंटरव्यू के माध्यम से अभिनेता Krushna अभिषेक ने अपने संघर्ष की बात करते हुए कहा कि “हर किसी को अपने तरीके से स्ट्रगल करना पड़ता है. जी हां, मैं गोविंदा का भांजा हूं मगर वह मेरे बदले आकर काम नहीं करते. वह नहीं आते मेरी जगह काम करने, मुझे खुद काम करना पड़ता है. हो सकता है कि गोविंदा ने मुझे काम दिलवाया हो मगर उसके बाद सिर्फ ये टैलेंट की बात है. नेपोटिज्म का उससे कोई लेना देना नहीं है”. आगे कहा “यह लोग जो ऐसी चीजों के बारे में बात कर रहे हैं वह ऐसे लोग हैं जो घर पर हैं और कोई काम नहीं कर रहे हैं”.
नेपोटिज्म पर भी दिया अपना प्रतिक्रिया
मीडिया इंटरव्यू के दौरान Krushna अभिषेक ने नेपोटिज्म पर भी अपना प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि “यह बिल्कुल भी मायने नहीं रखता कि आप किस फिल्मी परिवार से हैं. मैं एक फ़िल्मी परिवार से हूं तब तो मुझे अभिनेता वरुण धवन की जगह में होना चाहिए था. लेकिन मैं अपने दम पर संघर्ष कर रहा हूं. वरुण धवन के पिता डेविड धवन एक फिल्म निर्माता हैं, लेकिन वह भी शायद सोचते हैं कि उन्हें किसी और के जगह में होना चाहिए था. हर किसी की अपनी यात्रा और संघर्ष होते हैं”. उन्होंने दिवगंत सुशांत को भी याद कर कहा की “यह खबर मिलते ही मैं बहुत रोया. वह मेरा दोस्त था, हम दोनों डांस रियलिटी शो का हिस्सा थे और मैं इस खबर को बर्दाश्त नहीं कर सका. मुझे उम्मीद है कि युवा इससे प्रभावित नहीं होंगे. मैं केवल यह चाह सकता हूं कि वह अपने सपनों का पीछा करने के बारे में आशा न खोएं”.