-फिल्मेनिया टीम
भारत के सबसे चर्चित और कामयाब सुपरहीरो कृष को कौन नहीं जानता. कृष की सीरीज ऋतिक रौशन की सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में रही है. भारत में सुपरहीरो का यह फॉर्मूला बड़े पर्दे पर बहुत कामयाब साबित हुआ था. पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड के गलियारों में कृष के अगले पॉर्ट को लेकर काफी चर्चाएं चल रही थीं. राकेश रौशन बहुत दिनों से इन पर काम कर रहे हैं. उनको कृष-4 के लिये बहुत ही बेहतरीन आईडिया मिल गया है और वो अपनी राइटर टीम के साथ इसे पूरा करने में लग गए हैं.
चर्चाएं ऐसी भी हैं कि कृष-3 में रोहित मेहरा की मौत के बाद अब कोई मिल गया वाले जादू को फिर से वापस लाने की योजना बना हैं राकेश रौशन. हालांकि अभी सिर्फ इसका अनुमान ही लगाया जा रहा जैसे मेकर्स की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. हाल ही में हृतिक ने भी इस बात के संकेत दिए हैं.
कुछ दिन पहले बेंगलुरु शहर के कई हिस्सों में अजीब सी आवाजें सुनाई दीं. फ़िल्म कोई मिल गया में एलियन के आने
जैसी आवाजें सुनाई देती थी वो भी वैसी हीं थीं. इसी पर एक ट्विटर यूजर ने हृतिक से सवाल पूछ दिया कि क्या आपने एलियन को बुलाया है? इस पर हृतिक का जवाब था ये एलियन के आने का सही समय है. हृतिक के इस जवाब से पुराने लग रहे कयासों को और बल मिल गया है. कृष के दीवानों की जादू को लेकर जिज्ञासा भी बढ़ गयी है.