Kritika Khurana भारत की मशहूर मॉडल इंस्टाग्राम 2020 के टॉप रिच लिस्ट में शामिल हुई है. कृतिका खुराना इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के सबसे ज्यादा पैसे लेने वाली मॉडल बन चुकी है. वह करीब एक पोस्ट करने के लिए 2 लाख 25 हज़ार लेती है. हाल ही में 2020 के हॉपर एचक्यू की तरफ से आयी लिस्ट में कृतिका खुराना का भी नाम आगे आया है, जिसमें करीब पांच भारतीयों का नाम है. इनमें विराट कोहली और प्रियंका चोपड़ा भी शामिल है.
कृतिका ने की थी यहाँ से अपने करियर की शुरुआत
कृतिका खुराना चंडीगढ़ की रहने वाली है. उन्होंने जेडी इंस्टिट्यूट ऑफ़ लन्दन से फैशन डिजाइनिंग में ग्रेजुएशन कंप्लीट किया है. कृतिका ने बताया कि उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक ‘आउटफिट ऑफ द डे’ का एक फोटो शेयर किया था, जिसको दर्शकों ने काफी पसंद किया. वहीं से उन्होंने अपनी वेबसाइट लांच करने का एक फैसला लिया. उन्होंने बताया की अब मैं हर दिन अपनी क़ामयाबी को देखती हूँ.
फैशन टिप्स को लेकर कृति ने दी जानकारी
Kritika Khurana के इंस्टाग्राम पर 8 लाख 48 हज़ार फॉलोवर्स है. यूट्यूब सब्सक्राइबर्स भी लाखों में हैं. कृतिका खुराना की इंस्टाग्राम पर thatbohogirl के नाम से एक वेबसाइट है. कृतिका एक मॉडल के साथ-साथ ब्लॉगर भी है. उन्होंने बताया कि वह अपने फैशन स्टाइल को ख़ूब इंजॉय करती हैं. उन्होंने फैशन के बारे मे लड़कियों को भी कुछ टिप्स देते हुए कहा कि एसेसीरीज में आपको ऐसा लुक यूज़ करना चाहिए जो आपकी स्टाइल को कंप्लीट करें. अगर आप थोड़ा पार्टी वियर पहनना चाहेंगे, तो अपने आपको थोड़ा कलरफुल लुक दें.
कृतिका ने लोगों की सोच के बारे में बोलते हुए कहा कि जो लोग मेरे इस काम को हल्का या भारी समझते हैं या मेरे बारे में जो भी कुछ सोचते हैं. मैं उनको कहना चाहूंगी कि कोई काम आसान नहीं होता. जो मेरे साथ काम करते हैं, उनको पता है कि हम कितनी मेहनत करते हैं. सिर्फ आप ही अकेले नहीं है मेहनत करने वाले हम भी अपने काम के लिए दिन-रात एक करते हैं. Kritika Khurana मॉडल के साथ एक क्लासिकल डांसर भी है. उनको कैजुअल कंफर्टेबल और बोहो स्टाइल काफी पसंद है.