
रिया चक्रवर्ती को सुशांत की मौत का कारण बताते हुए कई आरोप लगा है. रिया को सुशांत की मौत का ज़िम्मेदार भी ठहराया जा रहा है. अभी हाल ही में के के सिंह ने रिया पर 15 करोड़ हड़पने के आरोप में FIR दर्ज कराई थी. तो वहीं रिया ने अब अपनी चुप्पी तोड़कर एक वीडियो साझा किया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि मुझे पूरा भरोसा है सच को कोई नहीं हरा सकता !भगवान मेरे साथ हैं ! मुझे न्याय ज़रूर मिलेगा. रोजाना रिया चक्रवर्ती को लेकर इस केस से जुड़े खुलासे होते जा रहे हैं. इसी सिलसिले में सुशांत सिंह राजपूत की दोस्त Krissann बैरेटो ने खुलासा किया है.

रिया को लेकर कहीं गई अहम बात
रिया पर लगे आरोपों के बाद उन्होंने न्याय के लिए अपना कदम आगे बढ़ाया है. हाल ही में रिया चक्रवर्ती का शुक्रवार को एक वीडियो शेयर किया गया है. जिसको फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. तो वहीं Krissann बैरेटो ने उस वीडियो के जवाब में लिखा कि – रिया सुशांत पर अपना इतना अधिकार जमाती थीं कि उनको किसी से बात तक नहीं करने देती थी. न ही रिया को सुशांत का उनके दोस्तों से बात करना पसंद था. और कुछ ही दिन के बाद सुशांत का नंबर बदल जाता था. यही वजह थी की उनसे कोई कांटेक्ट नहीं कर पाता था. यदि करता था तो नंबर नही लगता था. Krissann बैरेटो सुशांत की काफी अच्छी दोस्त थीं.
ये भी पढ़े, सुशांत Case की जांच करने निकली बिहार पुलिस से दुर्व्यवहार का आरोप, संजय निरुपम का दावा
इस अभिनेत्री ने भी रखी अपनी बात
Krissann बैरेटो अपने हॉट और बोल्ड अंदाज़ से लोगो का दिल जीतती आयीं है. वह अक्सर अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं. और उन्होंने अपने करियर की शुरुआत सीरियल ससुराल सिमर का से की थी. वहीं उनकी इस बात पर टीवी अभिनेत्री काजोल त्यागी ने बैरेटो का साथ देते हुए कहा कि जब मैं फिल्म जलेबी की शूटिंग के दौरान 2 हफ्ते सेट पर रही थी. तब भी रिया से मुझे बहुत नेगेटिविटी आती थी.