सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद फैंस से लेकर बॉलीवुड स्टार्स और राजनीतिक नेता भी उनके लिए न्याय की मांग कर रहे हैं. रिया चक्रवर्ती को उनकी मौत का आरोपी ठहराया गया है. कई लोग भी निशाने पर आ रहें हैं. हाल ही में अभिनेत्री Kirti सेनन ने सुशांत का नाम न लेते हुए पोस्ट किया है कि वो तुम्हारे लिए लड़ते हैं और फिर खुद लड़ने लग जाते हैं.
कृति ने किया पोस्ट
एक्ट्रेस Kirti सेनन ने सुशांत का नाम न लेकर उनके लिए एक पोस्ट किया है. उन्होंने कहा हैं कि वो पहले तुम्हारे लिए लड़ते हैं और फिर खुद लड़ने लग जाते हैं. ये एक ऐसी घड़ी है जिसे रोका नहीं जा सकता. अब ये तुम्हारे लिए नहीं रह गया अब ये उनके लिए हो गया है शायद पहले भी उन्ही के लिए था. उन्होंने इस पोस्ट के नीचे अपना नाम भी लिखा. वही अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह पोस्ट सुशांत के लिए लिखा गया है. कृति का यह पोस्ट बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है यूजर लगातार इसपर अपने रिएक्शन दे रहें हैं. एक यूजर ने लिखा कि कम से कम वह लड़ तो रहे हैं. आपने तो यह भी नहीं किया. तो वही दूसरे यूजर ने कृति का सपोर्ट करते हुए कहा कि आपने सही कहा सुशांत का मुद्दा राजनीतिक और फेमिनिस्ट में ही फंस कर रह गया है.
कृति और सुशांत थे दोस्त
Kirti और सुशांत काफी अच्छे दोस्त थे दोनों फिल्म राब्ता के दौरान एक दूसरे के करीब आये थे. खबरों की माने तो दोनों ने काफी दिनों तक एक दूसरे को डेट भी किया था. लेकिन फिर न तो न ही कृति ने इस बारे में कुछ कहा. कृति अक्सर सुशांत के साथ पार्टियां भी करती थीं. बताया जा रहा कि उनके बैंक बैलेंस की भी जांच की जा सकती है.