
kbc junior winner ravi mohan saini
-फिल्मेनिया टीम
“प्रतिभा किसी परिचय की मोहताज नहीं होती, यदि आपमें प्रतिभा है और आप जुनूनी हैं तो एक न एक दिन आप अपने मुकाम को जरूर हासिल करते हैं.” इन सारी बातों को सच साबित किया है 19 साल पहले केबीसी जूनियर के विनर रवि मोहन सैनी ने. रवि मोहन सैनी की स्टोरी आजकल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
19 साल पहले साल 2001 में क्विज शो जूनियर केबीसी का आयोजन हुआ था, तब इस शो में एक 14 साल के लड़के ने सभी को चौंका दिया था. उस लड़के ने इस शो के हर लेवल को पार करके 1 करोड़ की इनामी राशि अपने नाम की थी. तब अमिताभ बच्चन सहित पूरा देश उस नन्हे मेधावी लड़के को देखकर आश्चर्य में था. वो लड़का और कोई नहीं रवि मोहन ही थे. रवि आज एसपी बन चुके हैं और उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही हैं.
33 साल के रवि गुजरात के पोरबंदर में एसपी का पद संभालते ही रवि अचानक से सुर्खियों में आ गए हैं, जबकि इसके पहले 2014 में वो आईपीएस अधिकारी बने थे. रवि अपने पिता को अपना आदर्श मानते हैं जो कभी नेवी में कार्यरत थे.