Thu. Oct 10th, 2024

It’s All About Cinema

कौन थे डायरेक्टर- Actor निशिकांत कामत, कल हुआ था 50 वर्ष की उम्र में निधन

1 min read

हर कोई सपनों के शहर मुम्बई में बहुत बड़े बड़े उम्मीदों के साथ आता है. मेहनत और लगन से काम करके अपने सपनों को साकार करने की कोशिश करता है. ऐसे ही बड़े ख्वाब लेकर फिल्म जगत में आए थे ‘निशिकांत कामत’. उनका जन्म 17 जुलाई 1970 को दादर, महाराष्ट्र में हुआ था. अपनी मेहनत और क्रिएटिविटी से बॉलीवुड में धीरे धीरे अपने कदम जमाये. Actor बनने का ख्वाब था वो तो पूरा किया ही, वहीं एक सफल निर्देशक भी बन गए. कहते हैं कलाकार चले जाते हैं पर उनका काम हमेशा जिंदा रहता है. ‘निशिकांत कामत’ का 50 वर्ष की उम्र में ‘लिवर सिरोसिस’ बीमारी से निधन हो गया. बॉलीवुड का एक उम्दा टैलेंट हमें छोड़कर चला गया.

 Actor filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/

एक अभिनेता से निर्देशक तक कुछ ऐसा रहा फिल्मी सफर

कहते हैं जब किसी के अंदर सीखने और आगे बढ़ने की ललक होती है तो रास्ते अपने खुलने लगते हैं. निशिकांत एक अच्छे लेखक, Actor और निर्देशक थे. एक हुनर के सहारे वो दूसरे हुनर में कुशल होते चले गए. साल 2004 में हिंदी फिल्म ‘हवा आने दे’ से बतौर अभिनेता वो फिल्म जगत में आये फिर मराठी फिल्म ‘सातच्या आत घरात’ का उन्होंने लेखन किया और उसमें बतौर अभिनेता भी काम किया. अब वो सिनेमा को समझने लगे थे उन्होंने निर्देशन में हाथ आजमाए. साल 2005 में उन्होंने मराठी फिल्म ‘डोम्बिवली फास्ट’ का निर्देशन किया. जिसके लिये उन्हें ‘राष्ट्रीय पुरस्कार’ भी दिया गया. निशिकांत अब सिनेमा के तीन पहलुओं से रूबरू हो चुके थे. साल 2007 में उन्होंने माधवन के साथ इसका तमिल रीमेक ‘एवनो ओरुवन’ बनाई. साल 2008 में हिंदी फिल्म ‘मुम्बई मेरी जान’ का निर्देशन किया. साल 2011 में हिंदी फिल्म 404 और रॉकी हैंडसम में बतौर Actor काम किया. रॉकी हैंडसम में विलेन के किरदार में उनकी काफी तारीफ हुआ. फ़ोर्स ( हिंदी ), लाई भारी ( मराठी ) फिल्मों का निदेशन किया. साल 2015 और 2016 उनके करियर के सफल वर्ष रहें इस समय ‘ दृश्यम ‘ और ‘मदारी’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया. वहीं ‘डैडी’, ‘जूली 2’, ‘भावेश जोशी’ फिल्मों में भी बतौर अभिनेता काम किया है.

बॉलीवुड निशिकांत और उनके काम को हमेशा मिस करेगा

निशिकांत काफी समय से बीमार थे और उनका हैदराबाद में आज निधन हो गया. जिसके बाद बॉलीवुड सितारों ने संवेदनाएं व्यक्त की हैं.

अजय देवगन ने लिखा, “निशिकांत से मेरा नाता केवल मेरी और तबू की फिल्म दृश्यम तक नहीं था। उनके साथ मेरे रिश्ते को मैंने याद रखा है वो बहुत समझदार, हंसने वाले व्यक्ति थे. वो बहुत जल्दी चले गए.”

अभिनेता शरद केलकर ने कहा, “आप एक निर्देशक से कहीं अधिक थे, आप मेरे मार्गदर्शक थे. हमेशा आपको मिस करूंगा.”

सोहा अली खान ने कहा, “निशिकांत की मौत की खबर सुनकर सदमे में हूँ, मैंने बारह साल पहले उनके निर्देशन में अपनी पहली फिल्म ‘मुम्बई मेरी जान’ में काम किया था. उनके साथ काम करना ऐसा अनुभव है जिसकी मैं हमेशा कद्र करती हूँ.”

रणदीप हुड्डा ने लिखा, ” विदाई निशि !!! आप जो कुछ भी तय करते हैं उससे ज्यादा जीते और मरते थे. मुझे यकीन है कि आपको ज्यादा पछतावा नहीं था. सभी फिल्मों के लिए धन्यवाद, मजेदार कहानियों के लिए धन्यवाद.”

31 जुलाई को पीलिया और पेट दर्द की शिकायत के चलते उन्हें हैदराबाद में गचीबोवली स्थित एआईजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां क्रोनिक लिवर एवं अन्य संक्रमणों का पता चला था. अंतत: 17 अगस्त को एक बहुमूल्य सितारा हमें छोड़कर चला गया. फिल्म जगत में योगदान के लिए हम उनका तहे दिल से धन्यवाद करते हैं.

ये भी पढ़े, निर्देशक Nishikant कामत का हुआ निधन, काफी समय से चल रहे थे बीमार

अमित चौरसिया