कंगना रनौत इन दिनों सोशल मीडिया पर तो काफी चर्चा का विषय बनी ही हुई है. आए दिन वह किसी ना किसी से पंगा लेती रहती है जिस कारण विवादों में बनी रहती है. लेकिन इन सबके बीच कंगना अपनी पर्सनल लाइफ को भी काफी इंजॉय कर रही है. बीच-बीच में वह अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ तस्वीरें साझा कर देती है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंगना रनौत अपनी पर्सनल लाइफ को भी काफी खुशी से जी रही है. बीते दिन ही कंगना ने अपने भांजे यानी बहन रंगोली के बेटे पृथ्वीराज की फोटो साझा की थी जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ था. इसी कड़ी में Kangana ने फिर से अपने टि्वटर हैंडल पर एक प्यारा सा तस्वीर साझा करते हुए दिल को छू लेने वाला कैप्शन भी लिखा है.
कंगना ने फोटो साझा कर लिखा कैप्शन
Kangana ने भांजे पृथ्वीराज की तस्वीर को साझा की है जिसमें देखा जा रहा है कि कंगना उनके साथ खेलती नजर आ रही है और काफी खुश भी दिख रही है. उन्होंने इस तस्वीर को एक प्यारा सा कैप्शन भी दिया है जो हर किसी को दिल को छू जाने जैसा है. एक्ट्रेस ने लिखा, ‘एक छोटा सा लड़का है जिसने मेरी सूरत चुरा ली, मेरी हंसी, मेरे बालों के कर्ल्ज़, मेरा दिल सब चुरा लिया इस लड़के को कोई कुछ क्यों नहीं कहता’. कंगना के इस फोटो को शेयर करने के बाद यूजर काफी अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
कंगना है विवादों में बनी
कंगना रनौत अक्सर ट्विटर हैंडल से तमाम बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को अपने निशाने पर लिए रहती है. वहीं बीते दिन देखा गया है कि Kangana और शिवसेना के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है. हालांकि अब तक यह मामला सुलझा नहीं है बीएमसी द्वारा मुंबई ऑफिस को तोड़े जाने के बाद यह मामला कोर्ट तक पहुंच चुका है. फिलहाल कंगना रनौत अपने घर यानी मनाली वापस चली गई है. आए दिन कंगना ड्रग को लेकर बॉलीवुड स्टार पर निशाना साधते रहती है और नए नए राज का पर्दाफाश भी करती है. इसी सिलसिले में देखा गया है कि दीपिका पादुकोण का नाम सामने आने के बाद कंगना ने अपनी प्रतिक्रिया भी जताई है. साथ ही दीपिका पर तंज कसते हुए ट्वीट कर निशाना भी साधा है.
ये भी पढ़े, Drugs मामले में रिया चक्रवर्ती की कस्टडी 6 अक्टूबर तक बढ़ी