Fri. Apr 26th, 2024

It’s All About Cinema

Katrina Kaif/ जन्मदिन पर जानें मॉडलिंग से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनने तक का सफर

1 min read

16 July 1983 में हॉन्गकॉन्ग में जन्मी बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री Katrina Kaif का आज जन्मदिन है. वैसे तो katrina लंदन की रहने वाली है, लेकिन इससे पहले वह अपने परिवार के साथ और कई जगहों पर रह चुकी है. बचपन में ही उनके माता-पिता के अलग होने के कारण वह अपनी तीन बड़ी बहन, तीन छोटी बहन और एक बड़े भाई समेत अपनी माँ के साथ लंदन में ही रहती थी. उनकी माँ सुजैन जो पेशे से एक वकील हैं और एक संस्था भी चलाती हैं. उनके पिता मुहम्मद कैफ ब्रिटिश के एक बड़े व्यवसायी थे. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अभिनेत्री ने अपने जीवन का सारा श्रेय अपनी माँ को दिया है. उन्होंने कहा बचपन में ही उनके पिता उनसे अलग हो गए थे. जिस कारण उनके या उनके भाई-बहनों के जीवन में उनके पिता का कोई भी योगदान नहीं था. भले ही इस बात से कैटरीना कैफ दुखी थी लेकिन वह अपने माँ के हर एक योगदान के लिए शुक्रगुजार है. Katrina Kaif का रियल नाम कैटरीना टॉरकेटी है लेकिन बॉलीवुड इंडस्ट्री में आने के बाद उन्होंने अपना नाम बदल दिया ताकी बोलने में आसानी हो.

मॉडलिंग से बॉलीवुड तक का सफर

Katrina Kaif ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी, जब वह केवल 14 वर्ष की थी. उन्होंने कई फैशन शो किए और लंदन की एक प्रोफेशनल मॉडल के रूप में भी जानी जाती थी. कैटरीना की पहली मूवी थी निर्देशक कैज़ाद गुस्ताद के निर्देशन में बनी फिल्म ‘बूम’ जो 2003 में आई थी. भले ही इस मूवी को सफलता नहीं मिल पायी लेकिन कैटरीना कैफ को इसके बाद कई और प्रस्ताव आने शुरू हो गए थे. जिस कारण उन्होंने भारत में ही रहने का फैसला किया. ‘बूम’ फिल्म के बाद कैटरीना नजर आयी उनकी पहली तेलुगु फिल्म ‘मल्लीस्वरी’ जो की 2004 में आयी थी. उसके बाद उन्होंने अपनी दूसरी तेलुगु फिल्म अल्लारी में भी काम किया. इसके बाद 2005 में आयी फिल्म ‘सरकार’ में दिखी कैटरीना कैफ, लेकिन इन फिल्मों से भी उन्हें उतना नाम नहीं मिल पाया. उसी साल आयी फिल्म ‘मैंने प्यार क्यों किया’ से उन्हें काफी सफलता मिली. इस फिल्म में अपने किरदार के लिए उन्हें स्टारडस्ट अवार्ड फॉर ब्रेकथ्रू परफॉरमेंस-फीमेल से भी नवाज़ा गया था. उन्होंने इसके बाद ‘जब तक है जान’, ‘फितूर’, ‘फैंटम’, जैसे कई और सुपरहिट फिल्मों में बड़े कलाकारों के साथ काम किया. Katrina Kaif को अपने काम के लिए कई बड़े पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है. जैसे बिग स्‍टार अवार्ड, रोमांटिक फिल्म की सबसे मनोरंजक अभिनेत्री और ऐसे कई पुरस्कार मिल चुका है.

kaitrina kaif

कैटरीना के रिश्ते से जुड़ी कुछ बातें

बॉलीवुड इंडस्ट्री में आने के बाद एक्टर सलमान खान के साथ नजर आ चुकी फिल्म ‘मैंने प्यार क्यों किया’ के बाद कैटरिना और सलमान के रिश्ते काफी चर्चित होने लगे. उनका यह रिश्ता काफी दिनों तक नहीं चल पाया और 2010 में ही दोनों अलग हो गए. फिर कैटरीना बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर के साथ भी रिश्ते में दिखी. उनका रिश्ता 2009 में आई मूवी ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ में काम करने के बाद से शुरू हुआ, लेकिन यह रिश्ता भी टूट गया. कैटरीना कैफ कुछ विवादों में भी घिर गई थी. एक विवाद था जहां रणबीर के साथ उनकी कुछ निजी तस्वीरें इंटरनेट में लीक हो गया था.

ये भी पढ़े, Kumar Gaurav जानें चॉकलेटी बॉय का तमगा होने के बावजूद क्यों नहीं हो पाए वो कामयाब

Katrina Kaif अपनी खुबसूरती, अपने लटको झटको से और अपने अंदाज के लिए काफी चर्चित है और लाखों करोड़ो लोगों के दिलों में राज करती है. वह अपने जिंदगी में केवल एक मॉडल ही नहीं बल्कि एक अच्छी बॉलीवुड अभिनेत्री के तौर पर भी जानी जाती है. Katrina Kaif ने बहुत ही कम समय में खुद को काफी स्थापित कर लिया है. वह भारत की एक सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस में भी शुमार हैं. फ़िलहाल कैटरीना कैफ बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के साथ निर्देशक रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशन में बनी सूर्यवंशी फिल्म में मुख्य भूमिका के तौर पर नजर आएंगी.

Divyani Paul