एक्टर Kartik आर्यन युवाओं के दिलों पर राज करते हैं. जितना वो अपने लम्बे डायलॉग्स के कारण चर्चा में रहते हैं उतना ही अपने सोशल मीडिया पोस्ट और फनी मीम के कारण भी. इस बार कार्तिक आर्यन ने ऐसा ही एक पोस्ट शेयर किया है जिसको लेकर उन्हे फैंस का काफी मजेदार कमेंट मिल रहा और काफी शेयर भी किया जा रहा है.
हाथ जोड़कर सोशल मीडिया पर मांगा जवाब
सोशल मीडिया पर फिलहाल एक वीडियो खूब वायरल हो रही है जो कि सीरियल साथ निभाना साथिया की एक्ट्रेस रुपल पटेल का है जिसमें वो सवाल करती हैं कि रसोड़े में कौन था? अब Kartik आर्यन ने भी एक पोस्ट किया है और अपने फैंस से सवाल पूछा है कि प्लीज बता दो रसोड़े में कौन था और साथ ही एक फोटो शेयर किया है. उनके इस मजेदार पोस्ट पर काफी कमेंट आ रहे है जिसमें उनके एक फैन ने लिखा है कि मुझे रसोडे़ के बारे में पता नहीं है पर आप मेरे दिल में है, एक और कमेंट है जिसमें लिखा है कि हम दोनो भविष्य में साथ में रसोडे़ में होंगे, किसी -किसी ने तो शादी के प्रस्ताव ही भेज दिया है. इसी बीच एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर का कमेंट आया है कि मैं हूं अर्थात मैं हूं रसोडे़ में. बता दें कि ये फनी वीडियो रैप के साथ एडिट किया गया है और फिलहाल हर जगह इसका चर्चा है.
बॉलीवुड में अपनी मेहनत से नाम बनाया
एक्टर Kartik आर्यन जो कि मध्यप्रदेश के एक छोटे से शहर ग्वालियर के रहने वाले है. उन्होंने अपने दम पर सपनों के शहर मुंबई में अपनी पहचान बनाई है. हिंदी फिल्मों के अभिनेता कार्तिक आर्यन ने अपने करियर की शुरुआत 2011 में फिल्म प्यार का पंचनामा से की थी. इस फिल्म में उन्होंने 5 मिनट तक बिना रुके एक डायलॉग बोला है, जो कि हिंदी फिल्मों का सबसे लंबा संवाद माना जाता है. इसके अलावा एक्टर ने आकाश वाणी, प्यार का पंचनामा 2, कांची द अनब्रेकेबल, लुका-छुपी, पति पत्नी और वो, लव आज कल 2 जैसी बेहतरीन फिल्में दी. फिलहाल वो सारा अली खान के साथ अपनी लव लाइफ को लेकर काफी चर्चा में बने रहते है.